Deokund Mandir Aurangabad bihar

देव कुंड औरंगाबाद बिहार
देव कुंड औरंगाबाद बिहार पर्यटन के प्रमुख जगहों में से एक है, जो अपने ऐतिहासिक मूल्य के लिए विख्यात है।
पुरातात्विक संदर्भो के अनुसार 7 वी0 शताब्‍दी का यह देवकुंड मंदिर बिहार के प्राचीनतम मंदिरो में से एक है मंदिर से सटे एक वृहत स्‍नान कुण्‍ड हैा यहॉ हर वर्ष फाल्गुन एवं मकरसंक्रांति के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है यहाँ पर स्थित मठ भी अतिप्राचीन है यहाँ एक कुंड है जो निरंतर आज‍तक प्रज्वलित  है जो मठ के अंदर  है यह स्थान  विश्‍वमित्र एवं रामायण के आख्‍यानों से भी जुडा है यह औरंगाबाद और जहानाबाद के बीच सीमा पर दक्षिण में 10 किमी पर के दुरी पर है । देव कुंड में भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर भी है। शिवरात्रि त्यौहार के दौरान यहां का वातावरण देखने वाला होता है, जब हजारों भक्त इस मंदिर में उत्साह और आनंद के साथ दर्शन करने आते हैं। यह व्यापक रूप माना जाता है कि इस मंदिर में च्वयन  ऋषि ने शरण ली थी। औरंगाबाद जिला मुख्यालय से इसकी दुरी ६५ किलोमीटर और हसपुरा से मात्र १० किलोमीटर है 

No comments:

Post a Comment