Deo Kund mandir deokund aurangabad bihar

देवकुण्‍ड औरंगाबाद जिला मुख्‍यालय से65 कि0 मी0 की दूरी पर सोन नदी के प्राचीन प्रवाह धार के किनारे स्थित हैा बंगॉल लिस्‍ट एवं पुरातात्विक संदर्भोके अनुसार 7 वी0 शताब्‍दी का यह मंदिर बिहार के प्राचीनतम मंदिरो में से एक हैा मंदिर से सटे एक वृहत स्‍नान कुण्‍ड हैा
यहॉ प्रत्‍येक वष फाल्‍गुन एवं मकरसंका्रंती के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता हैा देवकुण्‍ड स्थित मठ भी अतिप्राचीन हैा पौराणिक आख्‍यानों एवं किंवदंतियों ो अनुसार यहॉ च्‍यवन ऋि‍ष ने तपस्‍या किया था, उनके कुण्‍ड निरंतर आज‍तक प्रज्‍जवजिल है जो मठ के अन्‍दर हैा यह स्‍थान विश्‍वमित्र एवं रामायण के आख्‍यानों से भी जुडा हैा

1 comment: