बिहार के औरंगाबाद का अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन
भारत के सबसे पुरानी रेलवे लाइन में से एक (कोलकाता--दिल्ली लाइन) पर अवस्थित। पुराना नाम पाल्मर गंज जो आगे चलकर अपभ्रंश होकर पावर गंज कहलाया। आजादी की लङाई के सेनानी अनुग्रह नारायण सिंहा के नाम पर बाद में इसका नामकरण अनुग्रह नारायण रोड किया गया। यह स्टेशन औरंगाबाद शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर है । पावर गंज (ए एन रोड स्टेशन) के समीप ही गांव जम्होर है।
चैती छट पर्व की हार्दिक सुभकामनाये
बुला रही है रिश्तों और प्यार की चौखट
घर आ जाईये.. कहीं छुट न जाये छठ!
आज 'नहाय-खाय' के साथ आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा आरम्भ हो गया है। आप सभी को चैती छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।