उमगा सूर्यमंदिर मदनपुर औरंगाबाद जिला बिहार

उमगा सूर्यमंदिर जिला मुख्‍यालय से 27 कि0‍मी0 की दूरी पर अवस्थित है ग्रैण्‍ड ट्रंक रोड से 1.5 कि0मी0 दक्षिण की ओर एवं देव से 12 कि0मी0 की दूरी पर स्थित है  बिहार की सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण पुरातात्विक धरोहरों में से एक है

औरंगाबाद जिला बिहार के धान के हरे भरे खेत ... मेहनत किसान की


आखिर हम कैसे भूल गये, मेहनत किसान की,
दिन हो या रात उसने, परिश्रम तमाम की।जाड़े की मौसम वो, ठंड से लड़े, 
तब जाके भरते, देश में फसल के घड़े।

गर्मी की तेज धूप से, पैर उसका जले, 
मेहनत से उनकी देश में, भुखमरी टले।

बरसात के मौसम में, न है भीगने का डर, 
कंधों पर रखकर फावड़ा, चल दिये खेत पर।

जिनकी कृपा से आज भी,चलता है सारा देश, 
सरकार उनके बीच में, पैदा होता मतभेद।

मेहनत किसान की, कैसे भूल वो रहे, 
कर्ज़, ग़रीबी, भुखमरी से, तंग हो किसान मरे।

दूसरों का पेट भर, अपनी जान तो दी, 
आखिर हम कैसे भूल गये , मेहनत किसान की।

police station obra aurangabad bihar

jile ka nam deo karne ka mang


नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए॥ 27 जुलाई को चलें विश्वविद्यालय चलें। नुक्कड़ सभा के माध्यम से छात्रों का आह्वान किया गया॥


डीएम कँवल तनुज के पक्ष में उतरा छात्र संगठन ,सड़क जाम कर ,कर रहे प्रदर्शन

औरंगाबाद बिहार जिलाधिकारी कँवल तनुज के हो रहे वायरल विडिओ का पूरा सच


बिहार के औरंगाबाद डीएम कंवल तनुज का एक बयान इस समय मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ हैं। मीडिया का दावा है कि डीएम ने गरीबो से अपनी बिवी को बेचने का शर्मनाक बयान दिया। बयान की पुष्टि के लिये चंद सेकंडों की एक क्लिप मीडिया में चलाई जा रही हैं। डीएम का यह बयान मीडिया ट्रायल बना हुआ हैं।

Rafiganj Railway Station Aurangabad Bihar


About Rafiganj Aurangabad bihar

Rafiganj is a city and a notified area in Aurangabad district in the Indian state of Bihar.It is second largest town in population after Aurangabad & also second largest town in area after Nabinagar in the Aurangabad district. it is 25 km away from the District Adminstration.

Aurangabad bihar district collectorate


Aurangabad is a town in Aurangabad District, BiharIndia. It is the district's centre of governance and has a population of 101,520. The people of this region speak Magahi and Hindi.

Save energy

मोबाइल फोन चार्ज कर लेने के बाद, चार्जर को ऑन छोड़ देना अक्सर हम सबकी आदतो में शुमार होता है। पर हम नही जानते कि प्लग चार्जर भी एक अल्प मात्रा में बिजली का इस्तेमाल करता है। कितनी बिजली? Well... एक टिपिकल चार्जर लगभग 1 वाट/घंटा बिजली का उपभोग करता है, जिसका हिसाब लगाया जाए तो एक दिन में 16 घंटे चार्जर ऑन छोड़ने पर प्रतिवर्ष सिर्फ एक चार्जर का बिजली व्यय लगभग 5-6 यूनिट होता है।
5-6 यूनिट सुनने में ज्यादा नही लगता लेकिन अब भारत में मौजूद लगभग 50 करोड़ से ज्यादा मोबाइल फोन धारको की संख्या और प्रतिवर्ष होने वाले अनावश्यक करोडो यूनिट बिजली के नुकसान का हिसाब लगाईये। क्या ये नुकसान थोड़ी सी सावधानी से रोका नही जा सकता?

Ramesh chowk aurangabad bihar