ये मनमोहक दृश्य कही और का नही, बल्कि सासाराम बिहार के कैमूर पहाड़ी पर स्थित माझर कुंड है सावन बारिश के मौसम में यहाँ दूर दूर से हजारों सौलानीयों यहाँ आते है
मांझर कुंड रोहतास जिले के सासाराम बिहार में स्थित है! यहाँ पहाड़ों और झरनों का अदभुत नजारा देखने को मिलता है! खास कर सावन महीने में तो इस की खूबसूरती और भी चार गुना बढ़ जाती है! बारिश में तो यहाँ का नज़ारा और हसीन हो जाता है और बगल में माँ ताराचंडी का धाम भी है जो की दर्शनीय है! सासाराम जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दुरी पर है अगर आप भी इस मांझर कुंड जलप्रपात का लुफ्त उठाना चाहते है तो मांझरकुंड जरूर जाये!
No comments:
Post a Comment