एवरेस्ट की चोटी फ़तेह करने वाली औरंगाबाद जिला बिहार की बहु आइपीएस अधिकारी अपर्णा भारद्वाज को राष्ट्रपति ने पुरस्कृत किया


औरंगाबाद जिला बिहार की बहु और  2002 बैच की आइपीएस अधिकारी अपर्णा भारद्वाज को कई चोटियो जैसे फ्रांस की माउंट एलब्रस चोटी, अंटार्कटिका के माउंट वीनस और माउंट एवरेस्ट चोटी को सफलतापूर्वक फतह करने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पुरस्कृत किया .

2002 बैच की आइपीएस अधिकारी अपर्णा ने माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तामापान के बीच चार अगस्त 2015 को माउंट एलब्रस के शिखर पर तिरंगा लहराया। यह मुकाम हासिल करने वाली वह प्रथम भारतीय महिला हैं। अर्पणा की शादी वर्ष 2004 में ओबरा के मलवां डिहुरी गांव निवासी आइएएस संजय कुमार (वर्तमान डीएम इलाहाबाद) के साथ हुई थी। वर्तमान में अपर्णा लखनऊ में टेलीकाम डीआइजी के पद पर कार्यरत हैं अपर्णा ने औरंगाबाद जिला का नाम पूरे विश्व में रौशन किया है


No comments:

Post a Comment