नवादा जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बिहार-झारखंड की सीमा पर अवस्थित सतगांवा प्रखंड में मनोरम पेट्रो शीतल जलप्रपात है।
जलप्रपात की शीतलता ऐसी कि भीषण गर्मी के मौसम में भी बसंत ऋतु का एहसास कराती है। सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बने पेट्रो जलप्रपात का आनंद लेने के लिए दूर-दराज से पर्यटकों का आना सालों भर लगा रहता है। आधारभूत सुविधाओं के अभाव के बावजूद पर्यटकों को आकर्षित करने में पेट्रो जलप्रपात सफल रहा है। सामान्यतः पर्यटकों के आने का सिलसिला मार्च के प्रथम सप्ताह से आरंभ हो जाता है जो सितंबर तक चरम पर होता है।
तपती गर्मी में राहत भरा स्नान यहां आपको तरोताजा कर देता है। ग्रामीणों की मानें तो जलप्रपात में स्नान करने से चर्म रोग में लाभ मिलता है। वहीं जलप्रपात के जल के सेवन से पाचन संबंधी परेशानियों में भी राहत मिलती है।
जलप्रपात का शीतल जल भूख बढ़ाने वाला माना जाता है। सतगांवा बाजार से पेट्रो जलप्रपात की 9 किलोमीटर दूरी पहाड़ों के बीच दुर्गम व जर्जर पथ के सहारे तय करनी पड़ती है।
No comments:
Post a Comment