निखिल बाबू का अर्थ क्या है? बिहार का most illustrious राजनैतिक परिवार के विरासत लिए हुए व्यक्ति।वह परिवार जो बिहार की राजनीति में गांधी जी के बिहार आगमन(चम्पारण-1917) से आज तक अर्थात पिछले 101वर्षों से अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए हुए है।वह परिवार जिसे नजरअंदाज करके बिहार में राजनीति नहीं हो सकती।वह परिवार जिसके सदस्य 1923,(प्रांतिय स्वायत्तता के तहत प्रथम चुनाव,)चुनाव,1937,1946,1952,का चुनाव हो, बिहार का प्रथम मंत्रिमंडल हो, संविधान सभा हो, हर जगह स्वयं एवं इनके लोग रहे। 1957 तक अनुग्रह बाबू राजनीति के एक मजबूत धूरी बने रहे।छोटे साहब ने न केवल हनक के साथ राजनीति किया,बल्कि, शिक्षा मंत्री के रूप में बिहार में शैक्षिक क्रांति लाने में अहम योगदान दिया। छोटे साहब की धर्मपत्नी आदरणीया किशोरी सिंह जी, आदरणीया श्यामा जी(निखिल बाबू की पत्नी)🎂 और फिर आदरणीय निखिल बाबू ने भी लोकसभा को सुशोभित किया। पुनः जहां अनुग्रह बाबू लगातार उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री रहे, वहीं छोटे साहब कई बार मंत्री के साथ मुख्यमंत्री रहे, वहीं निखिल बाबू सांसद के साथ-साथ राज्यपाल भी रहे। सबसे उल्लेखनीय और आज के हिसाब से घोर आश्चर्यजनक बात क्या है?इस पूरे सौ वर्षो के इतिहास में राजनीति के काली कोठरी का संभवतःन केवल बिहार का वरण संपूर्ण देश का एक मात्र spottles-बेदाग-राजनैतिक परिवार । राजनैतिक सुचिता, इमानदारी, उच्च राजनैतिक मापदंडों का पालन, जनकल्याण के लिए समर्पित परिवार।ऐसा परिवार जिसके समर्थक आज भी बिहार के हर जिले में मौजूद हैं।ऐसा परिवार जिसके समर्थकों को यह पता हो जाए कि उनकेे नेता के यहां कोई आयोजन है,वह अपने खर्च पर वहां पहुंच जाते हैं,यह गौरव आज किसी नेता को प्राप्त नहीं है। बिहार की राजनीति जबतक रहेगी,उसकी कहानी इस परिवार के बिना पूरी नहीं हो सकती।उस ऐतिहासिक, अत्यंत सम्मानित,एवं गौरवशाली परिवार के नायाब धरोहर है निखिल बाबू।क्या इस देश के किसी भी अन्य राजनैतिक दल(कांग्रेस के अलावे) या राजनैतिक परिवार को ऐसा गौरव प्राप्त है?मेरे हिसाब से नहीं।हम अपने आप को अत्यंत भाग्यशाली मानते हैं कि हमें इस तरह के महान व्यक्तित्व के सानिध्य में रहने का मौका मिलता है,और इनका स्नेह प्राप्त है।
औरंगाबाद : अनियंत्रित हो स्कूल की बस पलटी,बाल बाल बचे बच्चे
औरंगाबाद : मुफास्सिल थाना क्षेत्र के डिहरी-पोइवां रोड में बच्चों को लेकर स्कूल आ रही बस के अचानक अनियंत्रित हो जाने से पलट गई और सड़क के किनारे छह फीट गहरे खाई में गिर गयी।बस के खाई में गिरने से अफरा तफरी मच गई और खेतों में मौजूद किसान एवं ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।ग्रामीणों ने देखा कि सभी बच्चे बस के अंदर अपने बचाव के लिए चिल्ला रहे थे और चालक भी स्टेयरिंग सीट पर बुरी तरह से फंसा हुआ था।बच्चों एवं चालकों को ग्रामीणों की सहयोग से बाहर निकाला गया। लोगों को यह देखकर आश्चर्य हुआ कि इस हादसे में एक भी बच्चे को गम्भीर चोटें नही आई।सभी बच्चों को सलामत देखकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार ओरा गांव के समीप स्थित लिटिल फ्लावर एकेडमी की गाड़ी पोइवां डिहरी से बच्चों को लेकर आ रही थी तभी एक गाड़ी को साइड देने के क्रम में सड़क से थोड़ा किनारे हुई तभी बरसात होने के कारण मिट्टी गीली होने से गाड़ी पलट कर चाट में चलीगयी।बच्चों ने बताया कि चालक मोबाइल से बात कर रहा था और तभी यह हादसा हुआ।घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय के प्रिंसिपल अभय प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायल हुए बच्चों को निजी चिकित्सकों से इलाज कराकर घर भेज दिया और चालक की लापरवाही को देखते हुए उसे हटा दिया।प्रिंसिपल ने बताया कि भगवान का लाख लाख शुक्र है कि बच्चों को इस हादसे में खरोच तक नही आई और ग्रामीणों ने भी ससमय सहयोग देकर एक बड़े हादसे को टाल दिया।
औरंगाबाद : अविश्वास प्रस्ताव के नतीजे से विपक्ष को मिला करारा जवाब-पुरुषोत्तम
औरंगाबाद : विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ सदन में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान का नतीजा विपक्ष के लिए निराशा लेकर आया है। सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में सदन के 325 सदस्यों ने मतदान किया। वहीं सदन के मात्र 126 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। कुल 451 मतदान पड़े।अविश्वास प्रस्ताव पर नतीजे आने के बाद विपक्ष को करारा झटका लगा है। सत्तासीन भाजपा सरकार को और मजबूती मिली है। संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह बात सिद्ध कर दिया कि वह सही मायने में पप्पू है कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों का सपना धराशाई हो गया आने वाले 2019 में भी भारी मात मिलने वाला है इस बात से कांग्रेस और समर्थित सभी विरोधी पार्टियां घबरा गई है ।यह माननीय नरेंद्र मोदी जी के 4 वर्षों के सुदृढ़ संकल्पित एवं सफल कार्यों का नतीजा है देश की जनता में ही नहीं बल्कि संसद में बैठने वाले मांनिन्दो का भी माननीय नरेंद्र मोदी पर विश्वास है देश को आगे बढ़ाने में इन 4 वर्षों में माननीय नरेंद्र मोदी जी के संकल्प और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के नेतृत्व को और भी मजबूती मिली है।
औरंगाबाद : पुलिस केंद्र में योगदान करने आया पुलिस का जवान फर्जीवाड़ा में हुआ गिरफ्तार,पांच अन्य अभ्यर्थी भी हुए फरार
औरंगाबाद : पुलिस लाइन में योगदान करने आये एक पुलिस जवान को फर्जीवाड़ा मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.जवान की गिरफ्तारी देख फर्जी तरीके से बहाल हुए पांच अन्य अभ्यर्थी भी फरार हो गए.प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना के निस्ता गांव निवासी शंकर प्रसाद यादव का पुत्र धीरेन्द्र शनिवार को अपना योगदान देने पुलिस केंद्र में उपस्थित हुआ परन्तु योगदान के समय वहां मौजूद एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने जब उसकी लम्बाई देखी तो उन्हें कुछ संदेह हुआ.संदेह की पुष्टि के लिए जब एसपी ने छानबीन शुरू की तो सारा मामला दर परत दर सामने आ गया.पूछताछ के क्रम में पता चला कि उक्त जवान फर्जी तरीके से बहांल हुआ था.गिरफ्तार जवान ने बताया कि सिपाही बहाली के दौरान उसकी जगह उसके एक मित्र ने दौड़ पूरा किया था जबकि लिखित परीक्षा उसने खुद ही दी थी.एसपी को यह संदेह उस वक्त हुआ जब उन्होंने जवान के शैक्षणिक प्रमाण पत्र और भर्ती से सम्बंधित कागजातों एवं फोटो में काफी अंतर पाया. क्योंकि दौड़ में किसी और की तस्वीर फॉर्म पर चिपकी हुई थी.गिरफ्तार जवान को आज जेल भेज दिया गया है.जवान की गिरफ्तारी के बाद योगदान देने आये पांच अन्य अभियुक्त भी फरार हो गए जिनमे दो युवतियां भी शामिल थी.एसपी ने बताया की सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उनके भी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
औरंगाबाद : विभिन्न योजना के क्रियान्यवन में सर्वोच्च हो जिले की रैंकिंग-डीएम
औरंगाबाद : जिला पदाधिकारी राहुल रंजन महिवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।इसमें अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण, डीआरडीए के निदेशक, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी सिविल सर्जन, डीपीआरओ एवं अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लोक शिकायत निवारण से संबंधित मामलों में भी पिछले सप्ताह के तुलना में कुछ प्रगति हुई है किंतु अभी भी शिक्षा अग्रणी बैंक प्रबंधक सहकारिता पंचायत लघु सिंचाई सर्व शिक्षा अभियान पथ निर्माण एवं कल्याण विभाग के पास बहुत से मामले अनुपालन हेतु लंबित है उन्हें शीघ्र अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया।अल्प वर्षा के कारण जिले के विभिन्न भागों में पीने के पानी के उत्पन्न समस्या के निदान हेतु पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है जिससे कि शीघ्र ही इस समस्या का निदान किया जा सके।अनावृष्टि अतिवृष्टि से होने वाली बीमारियों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी की समीक्षा की गई तथा प्रभारी सिविल सर्जन को एवं जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक को सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के अन्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों के लगातार अनुसरण करने एवं आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया गया। विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में विद्युत की उपलब्धता की समीक्षा की गई एवं सभी संस्थाओं में निरंतर विद्युत आपूर्ति के लिए जिला प्रबंधक जिला स्वास्थ्य समिति एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत सप्लाई समन्वय कर कार्य करने का निर्देश दिया गया।मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत टीकाकरण की समीक्षा की गई जिला प्रबंधक जिला समिति द्वारा बताया गया कि अब तक जिले में 50% बच्चों का मिशन इंद्रधनुष अंतर्गत टीकाकरण कर दिया गया है शेष 50% समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि टीबी के मरीजों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान करना सुनिश्चित करें।इस प्रकार सात निश्चय की विभिन्न योजनाओं का विभागवार एवं नगर परिषद तथा नगर पंचायत वार समीक्षा की गई तथा सभी को पूरी तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया गया जिससे कि जिले की रैंकिंग सर्वोच्च स्थान पर रहे।
औरंगाबाद : एक मां की आंसुओं के दर्द के मर्म को तो समझिये एसपी साहब,सुनिए उसकी करूण पुकार को
औरंगाबाद : एक मासूम नौजवान के हत्यारे को पकड़ने में आखिर पुलिस को इतनी देर क्यों लग रही है और वह भी जब मृतक ने मृत्यु से पूर्व अपने हत्या करने वाले का नाम पुलिस को बता दिया था.बावजूद इसके पटना की पुलिस के हाथ पैर क्यों फूल रहें हैं ?कही ऐसा तो नही कि अपराधी का सम्बन्ध सत्ताधारी दल के किसी बड़े नेता के साथ सम्बन्ध हो अगर ऐसा है तो फिर संविधान में वर्णित क़ानून के प्रावधानों से लोगों का विश्वास उठ जाएगा.यह कारुणिक गुहार एक मां द्वारा रविवार की शाम शहर के रमेश चौक पर अपने बेटे के हत्यारे को पकड़ने के लिए निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान लगाई जा रही थी.अपने बेटे की मौत के बाद पत्थर बन चुकी मां ने रोते रोते पटना के एसपी को कहा कि “एक मां की आंसुओं के दर्द के मर्म को समझिये एसपी साहब”नही तो इस सैलाब में कितने लोग जलसमाधि ले लेंगे इसका अंदाजा आपको नहीं.रमेश चौक पर उस वक्त सबों की आंखे नम होकर अश्रुधारा में परिणत हो गयी जब अपराधियों के हाथों मौत की नींद में समा चुके 18 वर्षीय अमन की मां फूट फूटकर रोये जा रही थी और अपने बेटे की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी.
गौरतलब है कि रफीगंज प्रखंड के गंधरा निवासी विजय सिंह उर्फ़ मंटू सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अमन की हत्या 11 जुलाई की देर शाम अपराधियों ने पटना के बहादुरपुर में गोली मारकर कर दी थी.मरने से पूर्व अमन ने अपराधियों के नाम भी पुलिस को बताया था और उसी बयान के आधार पर मुख्य आरोपी गोलू सहित आधा दर्जन युवकों को नामजद बनाते हुए बहादुरपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी.हालांकि नामजद अभियुक्तों में से पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है.घटना के बाद से गोलू फरार है और पुलिस के हाथ अब भी इस काण्ड के उद्भेदन को लेकर खाली है.अमन की हत्या के बाद परिजन पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराज हैं.अमन की हत्या को लेकर सिर्फ परिजन ही नही बल्कि शहर एवं गाँव के लोग भी आक्रोशित हैं.यही कारण है कि रविवार की शाम सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हो महिला एवं पुरुषों ने शहर में कैंडल मार्च निकाल कर अपने आक्रोश को व्यक्त
किया.यह कैंडल मार्च शहर के बाईपास से चलकर रमेश चौक तक पहुंची जहाँ लोगों ने कैंडल जलाकर अमन के लिए न्याय की मांग की.मार्च में शामिल शहरवासियों ने कहा कि यह सांकेतिक मार्च था यदि पटना पुलिस हत्यारे के बचाव में आती है तो निश्चित तौर पर पटना की सड़कों पर उग्र आन्दोलन होगा.इस कैंडल मार्च में मृतक अमन की माँ किरण देवी,पिता विजय सिंह,रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता कुमार सौरभ सिंह,बीजेपी नेता उज्जवल सिंह,अभाविप के पूर्व छात्र प्रतिनिधि शशि सिंह,एनएसयूआई छात्र नेता विवेक सिंह,बमबम सिंह,जयप्रकाश सिंह,जयंत सिंह,अनुज सिंह,भीम सिंह, राहुल कुमार सिंह,शैलेन्द्र सिंह,धीरज सिंह सचदेवा,विकास काली,पुष्प कुमारी,पूजा कुमारी,रिंकी कुमारी,सुमन कुमार,विशाल मिश्र,अजित कुमार सहित दर्जनों की संख्या में महिलायें एवं परिजन शामिल थे.
गौरतलब है कि रफीगंज प्रखंड के गंधरा निवासी विजय सिंह उर्फ़ मंटू सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अमन की हत्या 11 जुलाई की देर शाम अपराधियों ने पटना के बहादुरपुर में गोली मारकर कर दी थी.मरने से पूर्व अमन ने अपराधियों के नाम भी पुलिस को बताया था और उसी बयान के आधार पर मुख्य आरोपी गोलू सहित आधा दर्जन युवकों को नामजद बनाते हुए बहादुरपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी.हालांकि नामजद अभियुक्तों में से पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है.घटना के बाद से गोलू फरार है और पुलिस के हाथ अब भी इस काण्ड के उद्भेदन को लेकर खाली है.अमन की हत्या के बाद परिजन पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराज हैं.अमन की हत्या को लेकर सिर्फ परिजन ही नही बल्कि शहर एवं गाँव के लोग भी आक्रोशित हैं.यही कारण है कि रविवार की शाम सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हो महिला एवं पुरुषों ने शहर में कैंडल मार्च निकाल कर अपने आक्रोश को व्यक्त
किया.यह कैंडल मार्च शहर के बाईपास से चलकर रमेश चौक तक पहुंची जहाँ लोगों ने कैंडल जलाकर अमन के लिए न्याय की मांग की.मार्च में शामिल शहरवासियों ने कहा कि यह सांकेतिक मार्च था यदि पटना पुलिस हत्यारे के बचाव में आती है तो निश्चित तौर पर पटना की सड़कों पर उग्र आन्दोलन होगा.इस कैंडल मार्च में मृतक अमन की माँ किरण देवी,पिता विजय सिंह,रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता कुमार सौरभ सिंह,बीजेपी नेता उज्जवल सिंह,अभाविप के पूर्व छात्र प्रतिनिधि शशि सिंह,एनएसयूआई छात्र नेता विवेक सिंह,बमबम सिंह,जयप्रकाश सिंह,जयंत सिंह,अनुज सिंह,भीम सिंह, राहुल कुमार सिंह,शैलेन्द्र सिंह,धीरज सिंह सचदेवा,विकास काली,पुष्प कुमारी,पूजा कुमारी,रिंकी कुमारी,सुमन कुमार,विशाल मिश्र,अजित कुमार सहित दर्जनों की संख्या में महिलायें एवं परिजन शामिल थे.
औरंगाबाद : नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए कंचनपुर में बनेगा नया थाना , डीएम एसपी सहित अधिकारियों ने किया निरीक्षण
औरंगाबाद जिला पदाधिकारी राहुल रंजन महिवाल , पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश, एएसपी अभियान राजेश कुमार द्वारा नक्सल प्रभावित देव प्रखंड के कचनपुर में नये पुलिस स्टेशन निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण के बाद वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया । बताते चले कि औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में दो नया थाना बनाने की स्वीकृति मिली है जिसके बाद यह तय किया गया है कि नक्सलियों के कमर तोड़ने के लिए देव थाना क्षेत्र के सुदूर दक्षिणी इलाको में अवस्थित कंचनपुर गांव के पास नया थाना का निर्माण कराया जाय जिससे देव के जंगली इलाको से नक्सलियों का सफाया किया जाय और इस इलाके में पूरी तरह से कानून का राज स्थापित हो सके ।इतना ही नही समय समय पर नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को भी नया थाना बनने से मजबूती मिबताते चले कि कंचनपुर के दक्षिणी पहाड़ी इलाको में नक्सलियों का समानांतर सरकार चलती है और नक्सली इस इलाके को अपना सेफ इलाका समझते है यही कारण है कि आय दिन इस इलाके में नक्सली किसी न किसी वारदात को अंजाम देते है और आसानी से पहाड़ी का मार्ग होने के कारण निकल जाते है ।लेगी ।
औरंगाबाद:देव पर्यटन विकास केंद्र की हुई बैठक , कई मुद्दों पर चर्चा
आज शाम देव शिवालय श्री शिव श्रृंगार समिति मे देव पर्यटन विकास केन्द्र की एक बैठक हूई।बैठक मे देव पर्यटन के विकास के विभीन्न मुद्दे पर चर्चा किया गया ,जिसमे पर्यटन के बढावा एवं देव के प्रचार प्रसार के लिय, बोधगया से बनारस तक पर्यटन विभाग के द्वारा हार्डिंग बैनर लगाने,विजय दास धर्मशाला को पर्यटकों के लिय उपयोग मे लाने और छठ से पहले बिजली का कभर तार का कार्य पूर्ण करने संबंधित कार्य का ज्ञापन मंगलवार को डीएम साहब को दिया जायगा.बैठक की अध्यक्षता रोबिन सिंह ने की बैठक मे दिनेश,पवन,गोपाल जी,दिपक,रमेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थें.
औरंगाबाद : सेल्फी विद कैंपस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अभाविप ने सदस्यों के बीच की चर्चा
औरंगाबाद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘सेल्फी विद कैंपस’ कार्यक्रम से सभी को अवगत कराने के उद्देश्य से एक बैठक नगर मंत्री अमित गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित की गयी। बैठक को मुख्य रूप से प्रान्त छात्रा सह प्रमुख आशिका कुमारी,विश्वविद्यालय संयोजक राहुल कुमार एवं जिला संयोजक सौरभ कुमार ने संबोधित किया।विश्वविद्यालय संयोजक राहुल कुमार ने कहा कि एबीवीपी के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सेल्फी विद कैंपस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत देश के सभी राज्य के सभी जिलों और सभी प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक स्कूल कॉलेजों में एबीवीपी के कार्यकर्ता पहुंचकर वहां के छात्र समस्याओं से अवगत होकर स्कूल, कॉलेज में छात्रों के साथ, शिक्षकों के साथ एवं वहां के समस्या के साथ सेल्फी लेकर संगठन के द्वारा तैयार एप्लीकेशन पर अपलोड करेंगे जो केंद्र स्तर तक पहुंचेगा। जिला संयोजक सौरभ सिन्हा ने कहा कि जिले के सभी डिग्री कॉलेज,इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक कॉलेज ,ITI कॉलेज, B.Ed कॉलेज, तथा पंचायत स्तर तक के इंटरमीडिएट स्कूलों को सूची में रखा गया है। इन विद्यालयों में अभाविप के कार्यकर्ता 31 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक 5 दिनों का अभियान चलाएंगे और वहाँ की समस्याओं से अवगत होंगे।साथ ही अगस्त माह में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसमें 25 हजार नए लोगों को एबीवीपी के कार्यों के साथ जोड़ा जाएगा ।छात्रा कार्य पर चर्चा करते हुए प्रांत छात्रा सह प्रमुख आशिका कुमारी ने कहा कि सेल्फी विद कैंपस और सदस्यता अभियान को लेकर छात्रा कार्यकर्ता सभी कॉलेज -स्कूलों में जाएंगी वहां छात्राओं की समस्याओं से अवगत होकर उसे केंद्र स्तर तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास काली ,विकास कुमार ,दिनेश यादव,हर्ष राज,सानू सेल्फी विद कैंपस के संयोजक संजीत मेहता, विवेक कुमार ,मन्नू ,सतीश कुमार, मुकुल ,अनूप मिश्रा, पवन कुमार, प्रेरणा सुमन ,निधि मिश्रा, रूबी कुमारी ,निधि कुमारी ,दीपिका कुमारी ,रिया ,दिनेश यादव, सोनू कुमार ,आलोक मेहता समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
औरंगाबाद : बिरला श्लोका प्ले स्कूल द्वारा आयोजित डेंटल चेकअप एंड ओरल हेल्थ अवेयरनेस का दिखा असर
औरंगाबाद : आमतौर पर यह देखा जाता है कि कई सामाजिक,आर्थिक एवं स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याओं को लेकर कई संगठनों, विद्यालयों एवं प्रशासनिक महकमों द्वारा जागरूकता अभियान के माध्यम से विभिन्न प्रकार की समस्याओं से निदान एवं उससे बचाव के उपाय बताये जाते हैं. परन्तु ऐसे आयोजनों में विशेषज्ञों द्वारा बतायी गयी बातों से कितने लोग सहमत होते हैं और दैनिक जीवन में उसे प्रयोग में लाते हैं इसका आंकडा नही मिल पाता है.लेकिन शनिवार को बिरला प्ले स्कूल के द्वारा एडभांस डेंटल हॉस्पिटल के तत्वाधान में लगाये गए डेंटल चेकअप एंड हेल्थ अवेयरनेस का असर उसके समाप्ति के बाद ही दिखने लगा.पटना डेंटल कॉलेज के पीरियोडोंटिक्स एंड इम्प्लांटोलौजी के विभागाध्यक्ष डॉ(प्रो०) रंधीर कुमार सिंह एवं दरभंगा एसडीसीएच की डॉ(प्रो०) गीता शर्मा द्वारा दांतों के रख रखाव,उसकी देखभाल एवं इस मामले में की गयी लापरवाही के बाद उत्पन्न परेशानियों को जब बताया और प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया तो लोगों के चेहरों पर अपने द्वारा की जा रही लापरवाही के परिणाम की भयावहता दृष्टिगोचर होने लगी.विद्यालय में अपने बच्चों के साथ पहुंचे अभिभावकों ने अपनी दांतों से सम्बंधित परेशानियों के समाधान के उपाय भी पूछते नजर आयें.चिकित्सकों ने अभिभावकों को बताया कि जंक फ़ूड एवं चोकलेट से जितनी ही दूरी बनी रहेगी आपके बच्चे उतने ही स्वस्थ रहेंगे.चिकित्सकों ने बच्चों की माताओं को बताया कि फैशन की दौर में अधिकांश माएं बच्चों को दूध पिलाने के लिए बोतल का प्रयोग करती हैं उससे बच्चे कई प्रकार के रोगों से ग्रसित हो जाते हैं ऐसी स्थिति में उससे जितना ही दूर रहे वह आपके बच्चों के हित में रहेगा. चिकित्सकद्वय ने बारी बारी से दांतों की कई समस्याओं का उल्लेख किया और बताया कि दांतों में सड़न या गंदे दांत आपकी खूबसूरती और स्वास्थ्य दोनों को ही प्रभावित करते हैं.लोग दांतों की समस्या को हल्के में लेते हैं, लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि दांतो की समस्या कई गंभीर बीमारियों का कारण हो सकती हैं? मधुमेह, रक्तचाप और हृदय संबंधी समस्याओं के पीछे दांतों की बीमारियां भी कारण बनती हैं.ऐसी स्थिति में दांतों की ठीक से सफाई आपको हार्ट अटैक से भी बचाता है.एक शोध के मुताबिक दांतों को साफ रखकर आप दिल के दौरे से बचे रह सकते हैं, क्योंकि दांतों और मसूड़ों की बीमारी का दिल की बीमारी के साथ सीधा संबंध है.दांतों की नियमित सफाई नहीं करने पर ये गंदे, बदरंग व खराब हो जाते हैं, इनकी गंदगी एवं परत से दांत व मसूडें दोनों भी खराब होने लगते हैं। दांतों की गंदगी व बीमारी फेफड़े तक पहुंचकर उसे भी संक्रमित कर सकती है. उसकी कार्यक्षमता भी प्रभावित हो जाती है. कुछ भी खाने व पेय पीने के बाद कुल्ला कर मुंह साफ करना चाहिए जबकि दिन भर में दो समय दांतों की सफाई नियमित एवं अच्छी तरह करनी चाहिए. साफ दांत हमारे जीवन को महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.यदि आपके दांत जिन्जीवाइटिस रोग से ग्रसित हो जाते हैं और उसका उपचार समय पर नही किया गया तो वह गंभीर रूप लेकर पीरियोडोंटिस में बदल जाती है. पीरियोडोंटिस से पीड़ित व्यक्ति में मसूड़ों की अंदरूनी सतह और हड्डियां दांत से दूर हो जाती हैं.दांतों और मसूड़ों के बीच स्थित इस छोटी-सी जगह में गंदगी इकट्ठी होने लगती है और दांतों और मसूड़ों में संक्रमण फैल जाता है.अगर ठीक से इलाज न किया जाए तो दांतों के चारों ओर मौजूद ऊतक नष्ट होने लगते हैं.चिकित्सकों द्वारा बतायी गयी बातों का बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों पर काफी असर पड़ा और यह देखने को तब मिला जब आयोजन समाप्त हुए और अभिभावक घर जाने लगे.बच्चे जो विद्यालय से घर जाने के क्रम में चोकलेट और कुरकुरे की जिद करते थे वह उससे दूर नजर आये और उनके द्वारा अपने अभिभावकों से यह चर्चा करते देखा गया कि इससे दांत सड जायेंगे.अभिभावक धीरज कुमार,उत्तम कुमार,ओमप्रकाश प्रीत ने बताया कि आयोजन के बाद उनके द्वारा घर में प्रयोग में लाये जा रहे दूध के बोतल को फेंक दिया गया और बच्चों की सेहत से कोई खिलवाड़ न करते हुए जंक फ़ूड के उपयोग न करने का संकल्प लिया गया. कैम्प में अपने बच्चों के साथ मौजूद अभिभावकों में दिव्या,सीमा,अंकित,राहुल,अमित,नेहाल आरिफ एवं संजय सिन्हा ने बताया कि शहर में पहली बार किसी विद्यालय द्वारा इस प्रकाश का आयोजन किया गया.ऐसे आयोजन से अभिभावकों को बिना किसी चिकित्सक से सम्पर्क किये अपने बच्चों के सेहत का ध्यान आराम से रखा जा सकता है और उन्हें कई प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सकता है.इस मौके पर मौजूद प्ले स्कूल के निदेशक कौशल शर्मा एवं सचिव धीरज अजनबी ने बताया कि विद्यालय के द्वारा समय समय पर ऐसे आयोजन किये जाते रहेंगे ताकि बच्चे शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य के मामले में भी अव्वल रहे.आयोजन के सफलता में विद्यालय की प्राचार्य अपराजिता चौबे,शिक्षिका आकांक्षा,ऋचा, तेजस्विनी,नेहा,निधि एवं शालू की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
औरंगाबाद : अभाविप ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला
औरंगाबाद : आभाविप की ओबरा इकाई द्रारा नगर मंत्री मो साकिब के नेतृत्व में ओबरा प्रखण्ड के बाजार में ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था ,ओबरा में ड्रिगी कॉलेज ,खोलने और कारा वित्त रहित स्कूल को वित्तीय सहायता देने के लिए बिहार सरकार शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया और शिक्षा की दलाली बन्द करने का आग्रह किया गया. इस बारे में आभाविप नगर सह मन्त्री अरविंद पाल,सुदीप कुमार शिवम पंडित और सर्वोत्तम ने बताया कि आज बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बदतर हो गयी है और शिक्षा माफिया आज इस पर हावी है जो केवल छात्रो का शोषण करने पर आतुर है. आज सरकारी स्कूलों की हालत किसी से छिपी नही है कि वहा क्या हो रहा है. कझवा प्रमुख शुभम सिह और नगर प्रमुख विकास ने बताया कि ओबरा एक बड़ा प्रखण्ड है लेकिन अभी तक एक भी ड्रिगी कॉलेज नही है जिसके कारण छात्रो को काफी परेशानी उठानी पड़ती है,उन्हें 20 km दूर दाऊदनगर या औरंगाबाद जाने को मजबूर होना पड़ता है. ऐसी स्थिति में छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.कारा वित्त रहित स्कूल में एक भी सरकारी सहायता उपलब्ध नही है इसी कारण यह विद्यालय लोगों के द्वारा दिए गए सहयोग की राशि से चलता है. प्रतिदिन वहां पढाई होती है लेकिन शिक्षक आर्थिक सहायता नहीं मिलने के कारण भुखमरी के कागार पर है. अत आभाविप ओबरा में ड्रिगी कॉलेज खोलने एवं कारा वित्त रहित स्कूल को वित्त युक्त करने की मांग शिक्षा मंत्री से करता है. इस अवसर आभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुष्कर अग्रवाल, पिन्टू कुमार ,अभयानंद कुमार प्रिन्स कुमार, नीरज कुमार,शमीम आलम, सोनू कुमार, रोहित कुमार इत्यादि उपस्थित थे.
औरंगाबाद : समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का दिया निर्देश
औरंगाबाद : बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अतिपिछडा़ वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री सह औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिंद ने शनिवार को यहां विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में ओबरा के विधायक वीरेंद्र सिंहा, विधान पार्षद राजन कुमार सिंह, जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, पुलिस अधीक्षक डाॅ. सत्यप्रकाश, उप विकास आयुक्त संजीव कुमार, अपर समाहर्ता एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में मनरेगाा कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में डीआरडीए के निदेशक ने बताया कि औरंगाबाद जिले में वर्तमान वित्तीय वर्ष में जून माह तक कुल 117 प्रतिशत मानव दिवस का सृजन किया गया है। इस पर मंत्री ने मनरेगा के तहत अधिक से अधिक परिवारों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। खुले में शौच से मुक्ति अभियान की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अब तक कुल 47 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जा सकी है। इस पर मंत्री ने जुलाई माह के अंत तक 60 प्रतिशत तक उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान भूमिहीन परिवारों को अभियान बसेरा के तहत भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में अपर समाहर्ता ने बताया कि भूमिहीन परिवारों को विहित किस्म की सरकारी भूमि अथवा सरकारी भूमि की अनुपलब्धता रहने पर भू-अर्जन के सुसंगत प्रावधानों के तहत भूमि उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। वन प्रमंडल के पदाधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण की जानकारी दी गयी। इस पर मंत्री ने समय से वृक्षारोपण करने एवं वृक्षारोप के पश्चात उसकी निश्चित रूप से देखभाल करने का निर्देश दिया ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आवश्यक पहल की जा सके। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों, आकांक्षी जिला एवं ग्राम स्वराज अभियान द्वितीय चरण इत्यादि से संबंधित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। मंत्री द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की उपलब्धता, डाॅक्टरों की उपस्थिति एवं मरीजों के उचित इलाज का निर्देष दिया एवं पोस्मार्टम रिपोर्ट में आ रही परेषानियों को दूर करने का निर्देश दिया।बाल विकास कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को निर्देशित किया गया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर खुले, सेविका एवं सहायिका अनिवार्य रुप से उपस्थित हो, लाभुको को प्रावधानों के अनुरुप सुविधाएं दी जाये। सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत बताया गया कि कुल 1,28,587 पेंशनधारी है, जिनके 99 प्रतिशत आंकडों को अपलोड कर दिया गया है। राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना का आवंटन सभी अनुमंडलों को उपलब्ध करा दिया गया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति योजना अन्तर्गत छात्रवृति संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी एवं संबंधित लाभुकों को वांछित लाभ देने में तत्परता लाने का निर्देष दिया गया। आपूर्ति विभाग के अंतर्गत राशन/किरासन के उठाव एवं वितरण की समीक्षा की गयी। नये राशन कार्ड के निर्माण की समीक्षा की गयी। कृषि विभाग के अन्तर्गत बीचडों एवं रोपनी की स्थिति की समीक्षा की गयी। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक 310 हेक्टेयर में रोपनी हुई है। रफीगंज एवं मदनपुर की स्थिति दयनीय है। उनके द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा डीजल अनुदान संबंधी लाभ किसानों को दिया जा रहा है जिसका लाभ किसान उठा सकते है। मंत्री एवं विधान पार्षद द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी से धान के बीजों के वितरण की सूची की मांग की गयी एवं बीज वितरण की सूची पूर्व से उपलब्ध न कराने के संबंध में असंतोष व्यक्त किया गया। उत्पाद एवं मद्य निषेध की समीक्षा के दौरान झारखंड से सटे सीमावर्ती इलाको में विषेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। सात निष्चय के विभिन्न कार्यक्रमों की प्रखंडवार समीक्षा की गयी एवं मंत्री द्वारा स्वयं वार्डों का भ्रमण कर जांच करने के संबंध में जानकारी दी गयी। फ्लोराइड वाले इलाको में गुणवतायुक्त जल उपलब्ध कराने के लिए आवष्यक कार्रवाई करने का निदेंष कार्यपालक अभियंता को दिया गया। सोन नहर प्रमंडल, उत्तरी कोयल नहर इत्यादि में जल की उपलब्धता एवं सिंचाई की स्थिति की समीक्षा की गयी तथा संबंधित किसानों को सिंचाई के अनुरुप व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान सभी गांवों का विद्युतीकरण एवं सात निष्चय योजना के अंतर्गत हर घर बिजली की समीक्षा की गयी। क्षेत्रों में त्रुटियुक्त बिजली बिलों की षिकायत अक्सर मिलती है जिसे कैम्प लगाकर दूर करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार जिले के विभिन्न भागों में पथ निर्माण की समीक्षा की गयी। सहकारिता विभाग के अंतर्गत पैक्स गोदामों के निर्माण के प्रति असंतोष व्यक्त किया गया।
औरंगाबाद : खुले में शौच मुक्त अभियान को लेकर निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूरा करें अधिकारी -डीएम
औरंगाबाद:अब बेलगाम रफ़्तार वाहनों के रफ़्तार पर लगेगी नकेल लगाना होगा स्पीड गवर्नर,आदेश नही मानने पर होगी कारवाई
औरंगाबाद(ET): बेलगाम रफ़्तार में चलने वाले वाहनों के गति पर अब नकेल लगाने की औरंगाबाद जिला परिवहन विभाग ने ठान ली है।इसी पहल में अब वाहनों में स्पीड गवर्नर(गति नियंत्रक)उपकरण लगाना अनिवार्य कर दिया है।इस उपकरण को वाहनों में लगाने पर गति नियंत्रित हो जाएगी।जो भी वाहन मालिक अपने वाहन में स्पीड गवर्नर नही लगाएंगे,उन वाहन मालिकों से शासन सख्ती से पेश आएगा।
इससे वाहनों की गति नियंत्रित होगी, लिहाजा सड़क हादसों में कमी आएगी और अपराधियों को बेधड़क भाग निकलने में दुश्वारियां पेश आएंगी।
इसके लिए शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार व मोटर यान निरीक्षक उपेंद्र राव ने संबंधित लोगों के साथ बैठक की।इस दौरान डीटीओ ने कहा कि अबतक 326 वाहनों में ही लगाया गया हैं।ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। उसी कड़ी में स्पीड-गवर्नर की व्यवस्था प्रस्तावित है। बस, ट्रक, डंफर, ट्रैक्टर आदि में तय मानक के मुताबिक स्पीड-गवर्नर लगाना होगा। ये वाहन प्रति घंटा 40 से 80 किमी से ज्यादा की गति से नहीं दौड़ सकेंगे। इससे हादसों पर अंकुश लगेगा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 28 फीसद सड़क हादसे ट्रकों और बसों की तेज गति के कारण होते हैं।
एजेंसी की जिम्मेदारी
नए वाहनों में स्पीड-गवर्नर डिवाइस लगाने की जिम्मेदारी वाहन निर्माताओं की होगी। पुराने वाहनों में स्पीड-गवर्नर लगाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत एजेंसियों को दी जाएगी। वाहन मालिकों को स्वयं ही स्पीड-गवर्नर लगवाना होगा। विभाग वाहनों में इस उपकरण को लगाने और बेचने वाली एजेंसियों का चयन करेगा।
जुर्माना और रजिस्ट्रेशन निरस्त शासनादेश के बाद स्पीड-गवर्नर डिवाइस के बगैर व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगेगी। अनदेखी करने पर भारी जुर्माना के साथ वाहन का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त किया जा सकता है।
अनुशासनात्मक-दंडात्मक कार्रवाई
पूर्व में पंजीकृत वाहनों को फिटनेस भी तभी दी जाएगी जब उनमें स्पीड-गवर्नर लगे होने की पुष्टि हो जाएगी। शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक और वाहन मालिकों पर दंडात्मक कार्रवाई होगी।
इन वाहनों को छूट
दोपहिया, तीन पहिया, कार, पुलिस वाहन, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को स्पीड-गवर्नर लगाने से छूट रहेगी।
गाडिय़ों की गति-सीमा (किमी/ प्रतिघंटा)
स्कूली बस : 40
ट्रक : 60
डंफर : 60
व्यावसायिक सवारी गाड़ी : 80 के स्पीड में चलेगा।
कुछ व्यक्ति हिंदू धर्म को यह कह कर कोसते
कुछ व्यक्ति हिंदू धर्म को यह कह कर कोसते हैं कि यह 21वीं सदी है यह विज्ञान का युग है उन्हें यह मालूम होना चाहिए की धर्म और विज्ञान दोनों दो चीजें हैं तथा दोनों का महत्व अलग-अलग है जहां तर्क है वहां धर्म की सीमा समाप्त हो जाती है ।विज्ञान हमें जहां भौतिकवादी और विलासितापूर्ण जीवन देती है वही धर्म हमें मानसिक शांति एवं परिपूर्णता प्रदान करती है। वर्तमान समय में मानव सभ्यता ने सारी उपलब्धि प्राप्त की है परंतु मानसिक शांति नहीं उसके पीछे यही कारण है कि अपनी चीचली बौद्धिकता के आधार पर धर्म से विमुख होने लगा है आज के परिवेश में जिसे हम संक्रमण काल भी कर सकते हैं धर्म के विरुद्ध लिखने और बोलने की बाढ़ सी आ गई है। जिन्हें देखिए उन्हें सारी समस्याओं का जड़ धर्म में ही दिखता है वह साफ-साफ अपने आप को नास्तिक भी नहीं करना चाहते अपने आप को जबरदस्ती उसी कथित धर्म से जुड़े भी रहना चाहते हैं और खोखला भी करते रहते हैं। मैं मानता हूं की सुधार की गुंजाइश सभी धर्म में होता है तथा सुधार भी अनवरत होते रहते हैं जो कि एक धीमी प्रक्रिया है इसमें त क्षणिक परिवर्तन संभव ही नहीं है मैं पूरे विश्वास से कहता हूं की अन्य धर्मों के समानांतर हिंदू धर्म में इतनी बुराइयां नहीं है हम सुधार के लिए लालायित और उत्सुक रहते है। फिर दुःख होता है उन भटके हुये साथियो से मिलकर जो अपने ही घर जलाने पर तुले हुए है।ये वही लोग है जिन्हें हर परिस्थिति में दोष ही देना आता है।इन्हे भारत के प्राचीन हिंदुत्व शासन वाले काल को ब्लैक डे तथा मध्यकाल मुस्लिम युग स्वर्ण काल नज़र आता है।
औरंगाबाद:पूरे बिहार के स्कूलो में काम करने वाली रसोइया के लिए बड़ी खबर , 15 अगस्त तक नही बनवाया शौचालय तो होगी सेवा समाप्त
पुरे बिहार को खुले में शौच मुक्त बनाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।हर एक वार्ड और पंचायत को ओडीएफ घोषित करने हेतु शासन और प्रशासन दोनों ही कमर कसे हुए है।आये दिन कार्यक्रम किये जा रहे है और लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।वही दूसरी ओर शौचालय नही बनाने वालो पर विभाग ने कार्यवाई शुरू कर दी है । मध्यान भोजना योजना के निदेशक विनोद कुमार सिंह के इस पत्र पर गौर करे तो इनके द्वारा सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना बिहार को विकास आयुक्त ,पटना के पत्रांक 116 दिनांक 4 जुलाई 18 के सन्दर्भ में निर्देश जारी किया गया है ।निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान के तहत बनने वाले घरेलु शौचालय से सम्बंधित रसोइया -सह सहायक के घरों को पूर्ण रूप से आच्छादित कराने का निर्देश जारी किया गया है ।प्रधान सचिव के द्वारा निर्देशित किया गया है कि रसोइया सह सहायक जिनके घरों में शौचालय नहीं है, वह 15 अगस्त तक निश्चित रूप से शौचालय बनवाना सुनिश्चित करे और उसका आंकड़ा संग्रहित करे ।निर्देशानुसार अगर निश्चित समय सीमा में शौचालय का निर्माण नहीं होता है तो रसोइया -सह सहायक की सेवा समाप्त करने की कार्यवाई की जायेगी ।सीधी बात की जाय तो जिन रसोइया -सह सहायक के घरों में शौचालय 15 अगस्त तक शौचालय नहीं बनवा पाएंगे उनकी नौकरी चली जायेगी।
अब बात करते है रसोइया की जिनका बेतन 1200 रुपया प्रतिमाह है ।ऐसे में पूरे साल में दस माह का वेतन 12000 रूपये इनको सरकार के द्वारा दिया जाता है।सोचने वाली बात ये है कि रसोइया शौचालय बनाएंगे या उतने पैसे में अपना जीवकोपार्जन करेंगे।शौचालय निर्माण की सरकार द्वारा तय की गई राशि जो सहायता के रूप में 12000 रूपये है, जो शौचालय बनवाने के बाद सरकार प्रोत्साहन देती है।रसोइया की बात करें तो लगातार 6 -6 महीने तक इनको बेतन नहीं मिलता है ऐसे में 15 अगस्त तक ये अपने घरों में में शौचालय का निर्माण कैसे करा पाएंगे ,ये सोचने वाली बात होगी ।
कुछ दिन पूर्व ही कई महीने से बेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी झेल रही सासाराम की रसोइया ने अपने बेटे के साथ जहर खाकर हत्या कर ली थी ,जिसकी जांच चल रही है ।ऐसे इस हालात में रसोइया के लिए जारी विभाग का ये फरमान का क्या असर होगा ये देखने वाली बात होगी । रसोइया के घरों में शैचालय निर्माण होगा या उनकी नौकरी जायेगी ।
अब बात करते है रसोइया की जिनका बेतन 1200 रुपया प्रतिमाह है ।ऐसे में पूरे साल में दस माह का वेतन 12000 रूपये इनको सरकार के द्वारा दिया जाता है।सोचने वाली बात ये है कि रसोइया शौचालय बनाएंगे या उतने पैसे में अपना जीवकोपार्जन करेंगे।शौचालय निर्माण की सरकार द्वारा तय की गई राशि जो सहायता के रूप में 12000 रूपये है, जो शौचालय बनवाने के बाद सरकार प्रोत्साहन देती है।रसोइया की बात करें तो लगातार 6 -6 महीने तक इनको बेतन नहीं मिलता है ऐसे में 15 अगस्त तक ये अपने घरों में में शौचालय का निर्माण कैसे करा पाएंगे ,ये सोचने वाली बात होगी ।
कुछ दिन पूर्व ही कई महीने से बेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी झेल रही सासाराम की रसोइया ने अपने बेटे के साथ जहर खाकर हत्या कर ली थी ,जिसकी जांच चल रही है ।ऐसे इस हालात में रसोइया के लिए जारी विभाग का ये फरमान का क्या असर होगा ये देखने वाली बात होगी । रसोइया के घरों में शैचालय निर्माण होगा या उनकी नौकरी जायेगी ।
औरंगाबाद:विद्यालय में घोटाला को लेकर शिक्षा समिति की हुई बैठक ,बच्चो के बीच परोसा जा रहा दूषित भोजन, जाप ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक इकाई युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अभिजित कुमार उर्फ टोनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा हैं कि ग्राम शंकरपुर मध्य विधालय प्रभारी रिता कुमारी के द्वारा मध्यान भोजन के लिए आवंटित रुपयों में घोटालाबाजी के कारण बच्चों को दूषित भोजन परोसा जा रहा हैं। उक्त में अभिजित कुमार उर्फ टोनी ने इस मामले में विधालय में गठित शिक्षा समिति सदस्यों की बैठक बुलाई, जिसमे विधालय प्रशासन और गठित शिक्षा समिति सदस्यों एवं ग्रामिणों के उपस्थिति में सारी बातों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान यह तय हुआ की इस समस्या का हल जल्द निकाला जाएगा। जबकि प्रभारी के द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हैं। विधालय में संसाधनों के नाम पर विगत दस वर्षों से प्रभार संभाल रही रिता कुमारी के द्वारा बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है। विधालय में बच्चों को सिर्फ दूषित भोजन के अलावा मूल शिक्षा नाम की कोई चीज नहीं है। विधालय में शौचालय से लेकर पुस्तकालय एवं भवन तक का घोटाला सामिल हैं। विधालय विकास के नाम पर आवंटित रुपयों को विधालय विकास मे निवेश नही किया जाता है। लिहाजा युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अभिजित कुमार उर्फ टोनी ने कोई रास्ता न निकलता देख आज जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात की और प्रभारी के उत्पन्न लापरवाही से निपटने के लिए ज्ञापन सौंपा हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उपरोक्त में आश्वासन दिया है कि मामले की छानबीन कर हम जल्द कार्रवाई करेंगे।
बैठक के दौरान यह तय हुआ की इस समस्या का हल जल्द निकाला जाएगा। जबकि प्रभारी के द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हैं। विधालय में संसाधनों के नाम पर विगत दस वर्षों से प्रभार संभाल रही रिता कुमारी के द्वारा बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है। विधालय में बच्चों को सिर्फ दूषित भोजन के अलावा मूल शिक्षा नाम की कोई चीज नहीं है। विधालय में शौचालय से लेकर पुस्तकालय एवं भवन तक का घोटाला सामिल हैं। विधालय विकास के नाम पर आवंटित रुपयों को विधालय विकास मे निवेश नही किया जाता है। लिहाजा युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अभिजित कुमार उर्फ टोनी ने कोई रास्ता न निकलता देख आज जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात की और प्रभारी के उत्पन्न लापरवाही से निपटने के लिए ज्ञापन सौंपा हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उपरोक्त में आश्वासन दिया है कि मामले की छानबीन कर हम जल्द कार्रवाई करेंगे।
औरंगाबाद :सरकारी सेवा में तबादला होना निश्चित है -ललित किशोर सिंह
मारवाड़ी धर्मशाला एमओ के सम्मान मे बिदाई समारोह किया गया जिसका अध्यक्षता डीलर संघ के अध्यक्ष शंभु नारायण सिंह एवं संचालन उपाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह ने किया I
लेकिन अपनी सेवा से न लोगो के दिल में जगह बनाना ही सच्ची सेवा है ।एमओ वीरेंद्र कुमार भारती के विदाई समारोह के मौके पर उक्त बातें प्रभार में आए एमओ ललित किशोर सिंह ने कहा। गुरूवार को नई मारवाडी धर्मशाला में फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन संघ के तत्वाधान में जिला संगठन मंत्री प्रवीण कुमार सिंह उर्फ भोला के नेतृत्व में एमओ वीरेंद्र कुमार भारती का विदाई एवं नए प्रभारी एमओ ललित किशोर सिंह का स्वागत समारोह आयोजीत कर किया गया ।विदाई समारोह के दौरान उन्होने कहा सेवा भावना से कार्य करे तो कोई भी कार्य असंभव नही है । फेयर प्राइस एसोसिएशन के संगठन मंत्री प्रवीण कुमार उर्फ भोला अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक उतम कुमार , एफसीआई के एजीएम मदन मोहन चौधरी ,राजेश्वर कुमार ने एमओ वीरेंद्र कुमार भारती के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। कहा कि समय रहते एमओ के द्वारा कई समस्याओं का निपटारा कर गरीबो को लाभ देने का काम किया गया।एमओ वीरेंद्र कुमार भारती ने कहा कि जब मै यहां आया था तो समस्याएं ज्यादा थी और संसाधन कम था ।लेकिन कर्मियो एंव डीलरो का भरपुर सहयोग मिला I मौके पर शिवपूजन दूबे, रामकिशोर सिंह, शमशाद अली उर्फ पप्पू, पप्पु मिश्रा,सहीत दर्जनो की संख्या में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे ।
लेकिन अपनी सेवा से न लोगो के दिल में जगह बनाना ही सच्ची सेवा है ।एमओ वीरेंद्र कुमार भारती के विदाई समारोह के मौके पर उक्त बातें प्रभार में आए एमओ ललित किशोर सिंह ने कहा। गुरूवार को नई मारवाडी धर्मशाला में फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन संघ के तत्वाधान में जिला संगठन मंत्री प्रवीण कुमार सिंह उर्फ भोला के नेतृत्व में एमओ वीरेंद्र कुमार भारती का विदाई एवं नए प्रभारी एमओ ललित किशोर सिंह का स्वागत समारोह आयोजीत कर किया गया ।विदाई समारोह के दौरान उन्होने कहा सेवा भावना से कार्य करे तो कोई भी कार्य असंभव नही है । फेयर प्राइस एसोसिएशन के संगठन मंत्री प्रवीण कुमार उर्फ भोला अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक उतम कुमार , एफसीआई के एजीएम मदन मोहन चौधरी ,राजेश्वर कुमार ने एमओ वीरेंद्र कुमार भारती के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। कहा कि समय रहते एमओ के द्वारा कई समस्याओं का निपटारा कर गरीबो को लाभ देने का काम किया गया।एमओ वीरेंद्र कुमार भारती ने कहा कि जब मै यहां आया था तो समस्याएं ज्यादा थी और संसाधन कम था ।लेकिन कर्मियो एंव डीलरो का भरपुर सहयोग मिला I मौके पर शिवपूजन दूबे, रामकिशोर सिंह, शमशाद अली उर्फ पप्पू, पप्पु मिश्रा,सहीत दर्जनो की संख्या में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे ।
महिला काॅलेज में अभाविप व छात्रसंघ ने लगाया मे आई हेल्प यू काउंटर
औरंगाबाद। शहर के किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय में अभाविप व छात्रसंघ द्वारा संयुक्त रुप से कॉलेज में नामांकन रजिस्ट्रेशन एवं अन्य कार्यों से आई छात्राओं के लिए-मे आई हेल्प यू, काउंटर के रूप में सहायता शिविर लगाया। कॉलेज अध्यक्ष प्रेरणा सुमन तथा छात्रसंघ कोषाध्यक्ष रूबी कुमारी ने बताया कि छात्राएं दूरदराज से आती हैं किंतु कई जानकारियां उपलब्ध न होने के कारण कई दिनों तक कॉलेज का चक्कर लगाती रहती हैं।
जो छात्राएं नामांकन, रजिस्ट्रेशन या अन्य कार्यालय संबंधी कार्यों के लिए आती है उन्हें अगर एक पिन, गोन्द, स्टेप्लर या व्हाइटनर की भी जरूरत पड़े तो फिर उन्हें कैंपस से बाहर जाना पड़ता है और थोड़े से काम के लिए पैसा खर्च कर सामान खरीदना पड़ता है। इसे देखते हुए एबीवीपी ने काउंटर लगाकर छात्राओं को जरूरी सामग्री उपलब्ध कराया और जबतक नामांकन तथा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी तब तक-मे आई हेल्प यू, के माध्यम से छात्राओं की सहायता की जाएगी। इस अवसर पर अंशु, शीलू, मधु, रिया, काजल आदि छात्राएं मौजूद थी।
बड़ी खबर : औरंगाबाद में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़
शुक्रवार देर शाम से शुरू हुई मुठभेड़
औरंगाबाद। औरंगाबाद से नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में दोनों तरफ से तकरीबन 48 राउंड फैयरिंग हुई है। फिलहाल पुलिस ने नक्सलियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया है। बताया जा रहा है कि तकरीबन एक घंटे से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ पुलिस के सर्च अभियान के दौरान हुई।
सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़
दरअसल शुक्रवार देर शाम से ही औरंगाबाद के कड़ुआ में बिहार एसटीएफ और कोबरा बटालियन ने मिलकर सर्च ऑपरेशन की शुरूआत की थी. इसी दौरान रात भर सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान में पुलिस को नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली. पुलिस जब वहां पहुंची तो नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसके खिलाफ पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग हुई. इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी या फिर किसी नक्सली के मारे जाने की सूचना नहीं है.
मदनपुर इलाके में हुआ नक्सलियों से सामना
बताया जा रहा है कि मदनपुर इलाके में चलाए जा रहे इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस को भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद हुए हैं. पुलिस फायरिंग में जंगल की ओर भागे नक्सलियों ने अपना सामान वहीं छोड़ दिया. पुलिस को हथियार, नक्सली साहित्य समेक कई चीजें मिली है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
हथियार और नक्सली दस्तावेज बरामद
बताया जा रहा है कि बिहार एसटीएफ और कोबरा बटालियन की टीम जैसे ही कड़ुआ पहाड़ के जंगलों में पहुंची तो उनका सामना नक्सलियों से हो गया. पुलिस ने भी बिना देरी किए एक्शन लिया. इसी एक्शन का नतीजा रहा कि बिना किसी कैजुअंटी के पुलिस ने नक्सलियों को खदेड़ दिया. पुलिस ने पहले से ही किसी भी हालात से निपटने की तैयारी कर रखी थी. उधर इतनी भारी मात्रा में नक्सली सामान की बरामदगी को एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है.
प्रभारी मंत्री ने की औरंगाबाद में विकास कार्यों की समीक्षा
औरंगाबाद। बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अतिपिछडा़ वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री सह औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिंद ने शनिवार को यहां विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में ओबरा के विधायक वीरेंद्र सिंहा, विधान पार्षद राजन कुमार सिंह, जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, पुलिस अधीक्षक डाॅ. सत्यप्रकाश, उप विकास आयुक्त संजीव कुमार, अपर समाहत्र्ता एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में मनरेगाा कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में डीआरडीए के निदेषक ने बताया कि औरंगाबाद जिले में वर्तमान वित्तीय वर्ष में जून माह तक कुल 117 प्रतिशत मानव दिवस का सृजन किया गया है। इस पर मंत्री ने मनरेगा के तहत अधिक से अधिक परिवारों को लाभान्वित करने का निर्देष दिया। खुले में शौच से मुक्ति अभियान की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अबतक कुल 47 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जा सकी है। इस पर मंत्री ने जुलाई माह के अंत तक 60 प्रतिशत तक उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देष दिया। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान भूमिहीन परिवारों को अभियान बसेरा के तहत भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में अपर समाहत्र्ता ने बताया कि भूमिहीन परिवारों को विहित किस्म की सरकारी भूमि अथवा सरकारी भूमि की अनुपलब्धता रहने पर भू-अर्जन के सुसंगत प्रावधानों के तहत भूमि उपलब्ध कराया जाता है। वन प्रमंडल के पदाधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपन की जानकारी दी गयी। इस पर मंत्री ने समय से वृक्षारोपन करने एवं वृक्षारोपन के पष्चात उचित देखभाल का निर्देष दिया ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिषा में आवष्यक पहल की जा सके। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों, आकांक्षी जिला एवं ग्राम स्वराज अभियान द्वितीय चरण इत्यादि से संबंधित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। मंत्री द्वारा सभी स्वास्थ्य केन्द्रांे पर दवाओं की उपलब्धता, डाॅक्टरों की उपस्थिति एवं मरीजों के उचित इलाज का निर्देष दिया एवं पोस्मार्टम रिपोर्ट में आ रही परेषानियों को दूर करने का निर्देष दिया।
बाल विकास कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आईसीडीएस.) को निर्देषित किया गया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर खुले, सेविका एवं सहायिका अनिवार्य रुप से उपस्थित हो, लाभुको को प्रावधानों के अनुरुप सुविधाएं दी जाये। सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत बताया गया कि कुल 1,28,587 पेंषनधारी है, जिनके 99 प्रतिशत आंकडों को अपलोड कर दिया गया है। राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना का आवंटन सभी अनुमंडलों को उपलब्ध करा दिया गया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति योजना अन्तर्गत छात्रवृति संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी एवं संबंधित लाभुकों को वांछित लाभ देने में तत्परता लाने का निर्देष दिया गया। आपूर्ति विभाग के अंतर्गत राषन/किरासन के उठाव एवं वितरण की समीक्षा की गयी। नये राषन कार्ड के निर्माण की समीक्षा की गयी। कृषि विभाग के अन्तर्गत बीचडों एवं रोपनी की स्थिति की समीक्षा की गयी। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक 310 हेक्टेयर मेंरोपनी हुई है। रफीगंज एवं मदनपुर की स्थिति दयनीय है। उनके द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा डीजल अनुदान संबंधी लाभ किसानों को दिया जा रहा है जिसका लाभ किसान उठा सकते है। मंत्री एवं विधान पार्षद द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी से धान के बीजों के वितरण की सूची की मांग की गयी एवं बीज वितरण की सूची पूर्व से उपलब्ध न कराने के संबंध में असंतोष व्यक्त किया गया। उत्पाद एवं मद्य निषेध की समीक्षा के दौरान झारखंड से सटे सीमावर्ती इलाको में विषेष सतर्कता बरतने का निर्देष दिया गया। सात निष्चय के विभिन्न कार्यक्रमों की प्रखंडवार समीक्षा की गयी एवं मंत्री द्वारा स्वयं वार्डों का भ्रमण कर जांच करने के संबंध में जानकारी दी गयी। फ्लोराइड वाले इलाको में गुणवतायुक्त जल उपलब्ध कराने के लिए आवष्यक कार्रवाई करने का निदेंष कार्यपालक अभियंता को दिया गया। सोन नहर प्रमंडल, उत्तरी कोयल नहर इत्यादि में जल की उपलब्धता एवं सिंचाई की स्थिति की समीक्षा की गयी तथा संबंधित किसानों को सिंचाई के अनुरुप व्यवस्था करने का निर्देष दिया गया। बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान सभी गांवों का विद्युतीकरण एवं सात निष्चय योजना के अंतर्गत हर घर बिजली की समीक्षा की गयी। क्षेत्रों में त्रुटियुक्त बिजली बिलों की षिकायत अक्सर मिलती है जिसे कैम्प लगाकर दूर करने का निर्देष दिया गया। इसी प्रकार जिले के विभिन्न भागों में पथ निर्माण की समीक्षा की गयी। सहकारिता विभाग के अंतर्गत पैक्स गोदामों के निर्माण के प्रति असंतोष व्यक्त किया गया।
पत्रकारों की सुरक्षा विषय पर होगी परिचर्चा
औरंगाबाद। इंडियन मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन(आइएमडबल्यूजेयू), नई दिल्ली के तत्वावधान में 15 जुलाई को औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित बंधन रिसोर्ट में पत्रकारों की सुरक्षा विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है। यूनियन के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी सूरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस दौरान संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी होगी। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव भी कराया जायेगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि रविवार को 11 बजे दिन से दोपहर 2 बजे तक खुला अधिवेशन होगा जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा किस प्रकार हो सकती है, इस पर चर्चा की जायेगी तथा समाधान की दिशा में पहल की जायेगी। इसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी जिसमें अगले सत्र के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव होगा। चुनाव के बाद सभी राज्यों के प्रभारी भी मनोनीत किये जायेंगे।
पांडेय ने बताया कि इससे पहले बिहार राज्य की कार्यकारिणी का भी गठन किया जायेगा। वही 16 जुलाई को प्रख्यात सतबहिनी देवी, भगवान भास्कर नगरी देव स्थित सूर्यमंदिर, राजा-रानी का तालाब एवं बोधगया स्थित बोधगया का भ्रमण बाहर से आये पत्रकारों को कराया जायेगा। कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा तथा बाहर से आये हुए पत्रकार औरंगाबाद को यादगार बना कर जायेंगे। इसकी सभी तैयारी पुरी हो चुकी है। जिला संयोजक डाॅ. अमित मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले पत्रकार प्रतिनिधियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए स्थानीय पत्रकारों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। श्री मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गयी है।
वन प्रमंडल ने मनाया रफीगंज में 69वां वन महोत्सव, किया वृक्षारोपण
रफीगंज(औरंगाबाद)। रफीगंज स्थित डीएवी विद्यालय परिसर में औरंगाबाद वन प्रमंडल द्वारा 69वां वन महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव का उदघाटन मदनपुर के रेंजर शिवकुमार राम, विद्यालय के प्रधानाचार्य विधुशेखर पांडेय एवं भाजपा नेता विनय सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हरिप्रपन्न शर्मा ने किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता ने वृक्ष लगाने पर जोर देते हुए विद्यालय परिसर मंे प्रत्येक शिक्षक को एक-एक पेड लगाकर जिन्दा रखने पर बल दिया। वही रेंजर एवं प्रधानाचार्य ने वृक्ष लगाने का फायदा बताते हुए कहा कि वृक्ष लगाना विज्ञान के साथ धार्मिक कार्य है। विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार ने वृक्ष एवं पर्यावरण पर आधारित कविता की प्रस्तुति दी। समारोह के समापन के बाद विद्यालय परिसर मंे उपस्थित लोगो ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर शिक्षक योगेन्द्र दूबे, धनंजय ओझा, राजीव कुमार, विकास कुमार, मुकेश कुमार, कृपाशंकर कुमार, महेन्द्र कुमार, श्याम सुन्दर सिंह, प्रदीप चैहान, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।