औरंगाबाद। इंडियन मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन(आइएमडबल्यूजेयू), नई दिल्ली के तत्वावधान में 15 जुलाई को औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित बंधन रिसोर्ट में पत्रकारों की सुरक्षा विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है। यूनियन के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी सूरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस दौरान संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी होगी। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव भी कराया जायेगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि रविवार को 11 बजे दिन से दोपहर 2 बजे तक खुला अधिवेशन होगा जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा किस प्रकार हो सकती है, इस पर चर्चा की जायेगी तथा समाधान की दिशा में पहल की जायेगी। इसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी जिसमें अगले सत्र के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव होगा। चुनाव के बाद सभी राज्यों के प्रभारी भी मनोनीत किये जायेंगे।
पांडेय ने बताया कि इससे पहले बिहार राज्य की कार्यकारिणी का भी गठन किया जायेगा। वही 16 जुलाई को प्रख्यात सतबहिनी देवी, भगवान भास्कर नगरी देव स्थित सूर्यमंदिर, राजा-रानी का तालाब एवं बोधगया स्थित बोधगया का भ्रमण बाहर से आये पत्रकारों को कराया जायेगा। कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा तथा बाहर से आये हुए पत्रकार औरंगाबाद को यादगार बना कर जायेंगे। इसकी सभी तैयारी पुरी हो चुकी है। जिला संयोजक डाॅ. अमित मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले पत्रकार प्रतिनिधियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए स्थानीय पत्रकारों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। श्री मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गयी है।
No comments:
Post a Comment