औरंगाबाद:पूरे बिहार के स्कूलो में काम करने वाली रसोइया के लिए बड़ी खबर , 15 अगस्त तक नही बनवाया शौचालय तो होगी सेवा समाप्त

पुरे बिहार को खुले में शौच मुक्त बनाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।हर एक वार्ड और पंचायत को ओडीएफ घोषित करने हेतु शासन और प्रशासन दोनों ही कमर कसे हुए है।आये दिन कार्यक्रम किये जा रहे है और लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।वही दूसरी ओर शौचालय नही बनाने वालो पर विभाग ने कार्यवाई शुरू कर दी है । मध्यान भोजना योजना के निदेशक विनोद कुमार सिंह के इस पत्र पर गौर करे तो इनके द्वारा सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना बिहार को विकास आयुक्त ,पटना के पत्रांक 116 दिनांक 4 जुलाई 18 के सन्दर्भ में निर्देश जारी किया गया है ।निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान के तहत बनने वाले घरेलु शौचालय से सम्बंधित रसोइया -सह सहायक के घरों को पूर्ण रूप से आच्छादित कराने का निर्देश जारी किया गया है ।प्रधान सचिव के द्वारा निर्देशित किया गया है कि रसोइया सह सहायक जिनके घरों में शौचालय नहीं है, वह 15 अगस्त तक निश्चित रूप से शौचालय बनवाना सुनिश्चित करे और उसका आंकड़ा संग्रहित करे ।निर्देशानुसार अगर निश्चित समय सीमा में शौचालय का निर्माण नहीं होता है तो रसोइया -सह सहायक की सेवा समाप्त करने की कार्यवाई की जायेगी ।सीधी बात की जाय तो जिन रसोइया -सह सहायक के घरों में शौचालय 15 अगस्त तक शौचालय नहीं बनवा पाएंगे उनकी नौकरी चली जायेगी।
अब बात करते है रसोइया की जिनका बेतन 1200 रुपया प्रतिमाह है ।ऐसे में पूरे साल में दस माह का वेतन 12000 रूपये इनको सरकार के द्वारा दिया जाता है।सोचने वाली बात ये है कि रसोइया शौचालय बनाएंगे या उतने पैसे में अपना जीवकोपार्जन करेंगे।शौचालय निर्माण की सरकार द्वारा तय की गई राशि जो सहायता के रूप में 12000 रूपये है, जो शौचालय बनवाने के बाद सरकार प्रोत्साहन देती है।रसोइया की बात करें तो लगातार 6 -6 महीने तक इनको बेतन नहीं मिलता है ऐसे में 15 अगस्त तक ये अपने घरों में में शौचालय का निर्माण कैसे करा पाएंगे ,ये सोचने वाली बात होगी ।
कुछ दिन पूर्व ही कई महीने से बेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी झेल रही सासाराम की रसोइया ने अपने बेटे के साथ जहर खाकर हत्या कर ली थी ,जिसकी जांच चल रही है ।ऐसे इस हालात में रसोइया के लिए जारी विभाग का ये फरमान का क्या असर होगा ये देखने वाली बात होगी । रसोइया के घरों में शैचालय निर्माण होगा या उनकी नौकरी जायेगी ।

No comments:

Post a Comment