|
Jhunjhunwa Pahad Pawai Sundarganj Aurangabad bihar |
औरंगाबाद जिले का सुप्रसिद्ध पवई (झुनझुनवा) पहाड़ के चट्टानों से सुरीली आवाज निकलती है। पहाड़ पर कई ऐसे पत्थर हैं जिसमें दूसरे पत्थर से टक्कर मारने पर झनाकेदार आवाज निकलती है। दूर दूर से पर्यटक पवई पहाड़ देखने आते हैं पहाड़ के शिखर पर शिवलिंग स्थापित है जहां सावन में जल चढ़ाने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। पवई के आसपास कई पहाड़ हैं पवई गांव राजा नारायण सिंह का है। पवई रियासत के नाम से जाना जाता है। 1784 में राजा नारायण सिंह ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी। अंग्रेजों के नाव को सोन नदी में डूबो दिया था। नाव पर सवार कई अंग्रेज आफिसर एवं सिपाही की मौत हो गई थी। पहाड़ के पास ही राजा का किला है जो दर्शनीय है। औरंगाबाद से 6 किलोमीटर की दूरी पर पवई पहाड़ है। 1 जनवरी को यहां पिकनिक मनाने को भीड़ लगती है।
Thx for share this photo and information about this mountain. Keep posting.��
ReplyDelete