बिहार बना सबसे अधिक तेजी से आगे बढ़ने वाला राज्य, गांव-गांव में हो रहा विकास

जदयू उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय खंडेलिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार पूरे देश में सबसे अधिक तेजी से आगे बढ़ने वाला राज्य है।

राज्य में उद्यमशीलता भी पूरे देश में सबसे तेजी से बढ़ी है। नीति आयोग की बेहतरीन कारोबारी माहौल पर जारी रिपोर्ट से भी यह बात साबित हो गई है। वह मंगलवार को उद्योग प्रकोष्ठ से जुड़े उद्यमियों की बैठक को संबोधित कर थे। उन्होंने कहा कि दिसंबर में उद्यमियों की सहायता के लिए पाटलिपुत्र महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
खंडेलिया ने कहा कि आईटी कॉन्क्लेव में शामिल निवेशकों के प्रस्तावों से बिहार में संचार क्रांति की नई राह बनी है। माइक्रोसॉफ्ट और एचपी जैसी आईटी कंपनियों की बिहार में सीधी दिलचस्पी है। इससे बिहार में आईटी हब बनने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। बैठक में उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सुनीता सिंह, अनूप अग्रवाल, अमृता सिंह, पल्लवी सिन्हा, विकास कमलिया, मो. शहाबुद्दीन, आशीष बंका, विक्रम बंका, नागेंद्र सिंह, अशोक वर्मा, विक्रम यादव और मनोज कुमार अकेला शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment