चेंव-पचार जिला मुख्यालय से ४० कि0 मी0 की दूरी पर अवस्थित है तथा रफीगंज रेलवे स्टेशन से ४ कि0 मी0 की दूरी पर स्थित चेंव गॉव है तथा इसके सटे एक छोटी पहाडी पचार पहाड हैा इस पहाड पर एक गुफानुमा मंदिर में जैन भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा हैा मंदिर का पाषाण प्रवेश दार के साथ एक छोटा मण्डप हैा
मंदिर के अंदर पदमासन मुद्रा सप्तफनी में भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति एवं सप्तफनी हैा काले पत्थर से बनी यह मूर्ति पालकालीन मूर्ति पालकालीन मुर्ति का उत्कृश्ट नमूना हैा इस मूर्ति के अतिरिक्त भी कुछ खण्डित मूर्तियॉ मंदिर के बाहर हैा इस मंदिर की दीवार पर उतरवर्ती एक अभिलेख् है जिसमे एक व्यक्ति का उल्लेख करते हुए अंकित किया गया है कि वह पार्श्वनाथ की अराधना करता था यह जैन आस्था का केन्द्र हैा समय-समय पर धर्मावलम्बी यहॉ आते हैा
Nice Article, Thanks for sharing it, It will be helpful for me.
ReplyDeleteRegards,
top 10 CBSE schools in aurangabad | list of CBSE schools in aurangabad