Manaura Temple

मनौरा जिला मुख्‍यालय से ३५ कि0 मी0 की दूरी पर तथा दाउदनगर अनुमंडल मुख्‍यालय से ८ कि0 मी0 द‍झिण की ओर अवस्थित हैा यहॉ एक प्राचीन बुध्‍ मंदिर है सर्व प्रथम डॉ0 फ्रांसिस बुकानन ने इसके पुरातत्विक महत्‍व को देखते हुए इसका उल्‍लेख सर्वेझण प्रतिवेदन में किया था चारों ओर अत्‍यंत चौडी दीवारों से यह लगभग १०० वर्ग फीट का गर्भगृह बना हैा 
यहॉ भूमि  स्‍पर्श मुद्रा में भगवान बुध्‍ की मूर्ति स्‍थापित है पाल कालिन मूर्ति बुदरुपा नाम से प्रचलित है जो निश्चित रुप से भगवान बुद  से प्रचलित हैा इसी मंदिर में दो वृहताकार शिवलिंग भी स्‍थापित हैा इससे थोडी ही दूरी पर एक मंदिर के पुर्ननिर्माण हेतु खुदाई के क्रम में उमा-महेश्‍वर की काले पत्‍थर की मूर्ति मिली हैा

No comments:

Post a Comment