औरंगाबाद जिला मुख्यालय से ४२ कि0 मी0 की दूरी पर तथा दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय से १२ कि0 मी0 उतर की ओर अवस्थित हैा यह स्थान पुरातात्विक दृश्टिकोण से महत्वपूर्ण हैा यहाफ शमशेर खॉ का मकबरा अवस्थित हैा यह वृहत आयताकार संरचना है जिसके मध्य में मुख्य मकबरा अवस्थित हैा समतल भूमि से ४’६’’ ऊची प्लेटफॉर्म पर ९१.५ वर्ग फीट में बना हैं यहॉ शमशेर खॉ और उनकी पत्नी की कब्र हैा
शमशेर खॉ का मूल नाम इबा्रहीम खॉ था ा ये दादउ खॉ के भतिजे थेा प्रारम्भ में वे शाहाबाद के फौजदार थे बाद में अजिमाबाद (पटना) के सुबेदार नियुक्त किये गये ा इनकी मृत्यु १७१२ ई0 में हुई ा शमशेर खॉ ने अपने जीवन काल में ही इस मकबरे का निर्माण करवाया था ा
No comments:
Post a Comment