Sihari Temple

सिहाडी जिला मुख्यापलय से ५० कि0 मी0 की दूरी पर हसपुरा प्रखण्ड में स्थित हैा यहॉ सडक किनारे पुरातात्विक दृश्टिकोण से महत्वीपूर्ण एक शिव मंदिर हैा पुरातत्वयवेता जे0 डी0 बेगलर ने सन १८७२ ई0 में इस झेत्र का सर्वेझण किया था ा तथा सर्वेझण प्रतिवेदन में इसे स्था्न दिया हैा
यह मंदिर यधपि छोटा है (लगभग १०० वर्ग फीट) तथापि अत्यंणत खुबसुरत हैा यह पूर्ण्रूरपेण चुनार पाषाण से बना है, इसके विभिन्न) खण्डोा को चुनार मे तैयार कर यहॉ लाकर जोडा गया हैा यह पाषाण कला मे विकसित हो एक दुर्लभ शिल्पा का नमुना हैा जिसमें सम्पूहर्ण मंदिर को कही अन्य त्र तैयार किया जाता था और खण्डर- खण्ड् में लाकर उसे स्था‍पित कही और किया जाता था

No comments:

Post a Comment