बिहार (मुंगेर) की डॉक्टर बेटी नेहा गुप्ता ने किया पूरे देश में बिहार का नाम रोशन जीता मिसेज इंडिया इंटरनेशनल व्यूवर्स च्वाइस अवार्ड का खिताब
शादीशुदा महिलाओं के बारे में एक सोच यह भी होती है कि अब उन्हें पहले की तरह सुंदर दिखने या मेंटेन रहने की जरुरत नहीं है. वहीं कुछ महिलाएं तो खुद भी अपने बारे में यही सोच रखती हैं.लेकिन Mrs India International इन महिलाओं को मौका देता है, कि वो खुद की अंदरूनी खूबसूरती को पहचान कर शादी के बाद भी ब्यूटी और ब्रेन की दुनिया में अपना नाम दर्ज करा सकें.