रफीगंज(औरंगाबाद)। रफीगंज स्थित डीएवी विद्यालय परिसर में औरंगाबाद वन प्रमंडल द्वारा 69वां वन महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव का उदघाटन मदनपुर के रेंजर शिवकुमार राम, विद्यालय के प्रधानाचार्य विधुशेखर पांडेय एवं भाजपा नेता विनय सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हरिप्रपन्न शर्मा ने किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता ने वृक्ष लगाने पर जोर देते हुए विद्यालय परिसर मंे प्रत्येक शिक्षक को एक-एक पेड लगाकर जिन्दा रखने पर बल दिया। वही रेंजर एवं प्रधानाचार्य ने वृक्ष लगाने का फायदा बताते हुए कहा कि वृक्ष लगाना विज्ञान के साथ धार्मिक कार्य है। विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार ने वृक्ष एवं पर्यावरण पर आधारित कविता की प्रस्तुति दी। समारोह के समापन के बाद विद्यालय परिसर मंे उपस्थित लोगो ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर शिक्षक योगेन्द्र दूबे, धनंजय ओझा, राजीव कुमार, विकास कुमार, मुकेश कुमार, कृपाशंकर कुमार, महेन्द्र कुमार, श्याम सुन्दर सिंह, प्रदीप चैहान, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment