औरंगाबाद : खुले में शौच मुक्त अभियान को लेकर निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूरा करें अधिकारी -डीएम


औरंगाबाद : समाहरणालय के योजना भवन के सभागार में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में खुले में शौच से मुक्ति अभियान की समीक्षा की गई इसमें निर्देशक डीआरडीए जिला परिवहन पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दाउदनगर भूमि उप समाहर्ता दाउदनगर डीपीआरओ सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रोग्राम पदाधिकारी प्रखंड समन्वयक स्वच्छता प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीविका बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित हुए.सर्वप्रथम प्रोजेक्टर के माध्यम से निदेशक डीआरडीए द्वारा खुले में शौच से मुक्ति अभियान के अंतर्गत अब तक की अद्यतन प्रगति का प्रखंड वार प्रदर्शन किया गया
.इस कार्यक्रम में जागरूकता और संवेदनशीलता तथा व्यवहार परिवर्तन लाने के लिए प्रचार प्रसार एवं जागरूकता संबंधी गतिविधियों को बढ़ाने एवं ससमय लक्ष्यों के निर्धारण का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया. बैठक की विशेषता यह रही कि जीविका के द्वारा जीविका की दीदियों के द्वारा उन्नीस हजार शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया.सभी प्रखंडों में पूर्व से ही निर्देश दिया गया था कि इस अभियान के अनुश्रवण के लिए एक एक वार रूम स्थापित किए जाएं सभी प्रखंडों में यह वार रूम स्थापित तो हो गया है किंतु मानकों के अनुरूप कार्यरत नहीं है जिससे कि मैं मानकों के अनुरूप कार्यरत करने का निर्देश दिया गया.सभी प्रखंडों को निर्देश दिया गया कि पर्याप्त संख्या में स्वच्छता ग्रहों को इस कार्यक्रम मैं सम्मिलित किया जाए एवं पूर्व से कार्यरत स्वच्छता ग्रही के इंसेंटिव पेमेंट शीघ्र भुगतान कर दिया जाए.जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य प्रारंभ हुए ऐसे शौचालयों को शीघ्र पूर्ण निर्माण तक पहुंचाने के लिए जीविका के स्तर से सतत अनुश्रवण किया जाए और प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वयक कर इनका भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाए.आईएचएचएल इंट्री में पूरे जिले में है. कुटुंबा और हसपुरा की स्थिति सर्वाधिक अच्छा है. इन प्रखंडों को इसी गति को बरकरार रखने एवं अन्य प्रखंडों को इन से सीख लेते हुए प्रगति करने का निर्देश दिया गया.2017 में पूर्ण शौचालयों के प्राप्त आवेदन पत्रों से संबंधित पोर्टल पर एंट्री कुटुंबा प्रखंड में सर्वाधिक हुई है.सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने कर्मियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से निर्मित शौचालयों का जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित करें.जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके प्रखंड में कार्यरत टीम के प्रत्येक सदस्य हर माह में एक सौ शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य रखें.निदेशक डीआरडीए द्वारा मिलकर बनाएंगे स्वच्छ बिहार अभियान की जानकारी दी गई तथा आने वाले दिनों में इसके लिए पूरी तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया गया. अभियान का प्रथम चरण 21 जुलाई से 24 जुलाई तक द्वितीय चरण 25 जुलाई से 29 जुलाई तक एवं तृतीय चरण 30 जुलाई से 15 अगस्त तक निर्धारित है.इसमें खुले में शौच से मुक्ति एवं स्वच्छता कार्यक्रम के विभिन्न आयामों को समग्रता के साथ क्रियान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है.1 अगस्त से 31 अगस्त तक भारत सरकार से स्वतंत्र स्वच्छताग्रही की टीम जिले में आएगी जो किसी भी प्रखंड के किसी भी गांव या क्षेत्र में घूमकर स्वच्छता सर्वे करेगी और उस आधार पर रैंकिंग करेगी.इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने और उच्च रैंकिंग प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया.

No comments:

Post a Comment