औरंगाबाद : पुलिस केंद्र में योगदान करने आया पुलिस का जवान फर्जीवाड़ा में हुआ गिरफ्तार,पांच अन्य अभ्यर्थी भी हुए फरार

औरंगाबाद : पुलिस लाइन में योगदान करने आये एक पुलिस जवान को फर्जीवाड़ा मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.जवान की गिरफ्तारी देख फर्जी तरीके से बहाल हुए पांच अन्य अभ्यर्थी भी फरार हो गए.प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना के निस्ता गांव निवासी शंकर प्रसाद यादव का पुत्र धीरेन्द्र शनिवार को अपना योगदान देने पुलिस केंद्र में उपस्थित हुआ परन्तु योगदान के समय वहां मौजूद एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने जब उसकी लम्बाई देखी तो उन्हें कुछ संदेह हुआ.संदेह की पुष्टि के लिए जब एसपी ने छानबीन शुरू की तो सारा मामला दर परत दर सामने आ गया.पूछताछ के क्रम में पता चला कि उक्त जवान फर्जी तरीके से बहांल हुआ था.गिरफ्तार जवान ने बताया कि सिपाही बहाली के दौरान उसकी जगह उसके एक मित्र ने दौड़ पूरा किया था जबकि लिखित परीक्षा उसने खुद ही दी थी.एसपी को यह संदेह उस वक्त हुआ जब उन्होंने जवान के शैक्षणिक प्रमाण पत्र और भर्ती से सम्बंधित कागजातों एवं फोटो में काफी अंतर पाया. क्योंकि दौड़ में किसी और की तस्वीर फॉर्म पर चिपकी हुई थी.गिरफ्तार जवान को आज जेल भेज दिया गया है.जवान की गिरफ्तारी के बाद योगदान देने आये पांच अन्य अभियुक्त भी फरार हो गए जिनमे दो युवतियां भी शामिल थी.एसपी ने बताया की सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उनके भी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

No comments:

Post a Comment