औरंगाबाद : अनियंत्रित हो स्कूल की बस पलटी,बाल बाल बचे बच्चे

औरंगाबाद : मुफास्सिल थाना क्षेत्र के डिहरी-पोइवां रोड में बच्चों को लेकर स्कूल आ रही बस के अचानक अनियंत्रित हो जाने से पलट गई और सड़क के किनारे छह फीट गहरे खाई में गिर गयी।बस के खाई में गिरने से अफरा तफरी मच गई और खेतों में मौजूद किसान एवं ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।ग्रामीणों ने देखा कि सभी बच्चे बस के अंदर अपने बचाव के लिए चिल्ला रहे थे और चालक भी स्टेयरिंग सीट पर बुरी तरह से फंसा हुआ था।बच्चों एवं चालकों को ग्रामीणों की सहयोग से बाहर निकाला गया। लोगों को यह देखकर आश्चर्य हुआ कि इस हादसे में एक भी बच्चे को गम्भीर चोटें नही आई।सभी बच्चों को सलामत देखकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार ओरा गांव के समीप स्थित लिटिल फ्लावर एकेडमी की गाड़ी पोइवां डिहरी से बच्चों को लेकर आ रही थी तभी एक गाड़ी को साइड देने के क्रम में सड़क से थोड़ा किनारे हुई तभी बरसात होने के कारण मिट्टी गीली होने से गाड़ी पलट कर चाट में चलीगयी।बच्चों ने बताया कि चालक मोबाइल से बात कर रहा था और तभी यह हादसा हुआ।घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय के प्रिंसिपल अभय प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायल हुए बच्चों को निजी चिकित्सकों से इलाज कराकर घर भेज दिया और चालक की लापरवाही को देखते हुए उसे हटा दिया।प्रिंसिपल ने बताया कि भगवान का लाख लाख शुक्र है कि बच्चों को इस हादसे में खरोच तक नही आई और ग्रामीणों ने भी ससमय सहयोग देकर एक बड़े हादसे को टाल दिया।

No comments:

Post a Comment