आज शाम देव शिवालय श्री शिव श्रृंगार समिति मे देव पर्यटन विकास केन्द्र की एक बैठक हूई।बैठक मे देव पर्यटन के विकास के विभीन्न मुद्दे पर चर्चा किया गया ,जिसमे पर्यटन के बढावा एवं देव के प्रचार प्रसार के लिय, बोधगया से बनारस तक पर्यटन विभाग के द्वारा हार्डिंग बैनर लगाने,विजय दास धर्मशाला को पर्यटकों के लिय उपयोग मे लाने और छठ से पहले बिजली का कभर तार का कार्य पूर्ण करने संबंधित कार्य का ज्ञापन मंगलवार को डीएम साहब को दिया जायगा.बैठक की अध्यक्षता रोबिन सिंह ने की बैठक मे दिनेश,पवन,गोपाल जी,दिपक,रमेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थें.
No comments:
Post a Comment