महिला काॅलेज में अभाविप व छात्रसंघ ने लगाया मे आई हेल्प यू काउंटर


औरंगाबाद। शहर के किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय में अभाविप व छात्रसंघ द्वारा संयुक्त रुप से कॉलेज में नामांकन रजिस्ट्रेशन एवं अन्य कार्यों से आई छात्राओं के लिए-मे आई हेल्प यू, काउंटर के रूप में सहायता शिविर लगाया। कॉलेज अध्यक्ष प्रेरणा सुमन तथा छात्रसंघ कोषाध्यक्ष रूबी कुमारी ने बताया कि छात्राएं दूरदराज से आती हैं किंतु कई जानकारियां उपलब्ध न होने के कारण कई दिनों तक कॉलेज का चक्कर लगाती रहती हैं।
जो छात्राएं नामांकन, रजिस्ट्रेशन या अन्य कार्यालय संबंधी कार्यों के लिए आती है उन्हें अगर एक पिन, गोन्द, स्टेप्लर या व्हाइटनर की भी जरूरत पड़े तो फिर उन्हें कैंपस से बाहर जाना पड़ता है और थोड़े से काम के लिए पैसा खर्च कर सामान खरीदना पड़ता है। इसे देखते हुए एबीवीपी ने काउंटर लगाकर छात्राओं को जरूरी सामग्री उपलब्ध कराया और जबतक नामांकन तथा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी तब तक-मे आई हेल्प यू, के माध्यम से छात्राओं की सहायता की जाएगी। इस अवसर पर अंशु, शीलू, मधु, रिया, काजल आदि छात्राएं मौजूद थी।

No comments:

Post a Comment