औरंगाबाद : विभिन्न योजना के क्रियान्यवन में सर्वोच्च हो जिले की रैंकिंग-डीएम

औरंगाबाद : जिला पदाधिकारी राहुल रंजन महिवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।इसमें अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण, डीआरडीए के निदेशक, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी सिविल सर्जन, डीपीआरओ एवं अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लोक शिकायत निवारण से संबंधित मामलों में भी पिछले सप्ताह के तुलना में कुछ प्रगति हुई है किंतु अभी भी शिक्षा अग्रणी बैंक प्रबंधक सहकारिता पंचायत लघु सिंचाई सर्व शिक्षा अभियान पथ निर्माण एवं कल्याण विभाग के पास बहुत से मामले अनुपालन हेतु लंबित है उन्हें शीघ्र अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया।अल्प वर्षा के कारण जिले के विभिन्न भागों में पीने के पानी के उत्पन्न समस्या के निदान हेतु पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है जिससे कि शीघ्र ही इस समस्या का निदान किया जा सके।अनावृष्टि अतिवृष्टि से होने वाली बीमारियों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी की समीक्षा की गई तथा प्रभारी सिविल सर्जन को एवं जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक को सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के अन्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों के लगातार अनुसरण करने एवं आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया गया। विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में विद्युत की उपलब्धता की समीक्षा की गई एवं सभी संस्थाओं में निरंतर विद्युत आपूर्ति के लिए जिला प्रबंधक जिला स्वास्थ्य समिति एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत सप्लाई समन्वय कर कार्य करने का निर्देश दिया गया।मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत टीकाकरण की समीक्षा की गई जिला प्रबंधक जिला समिति द्वारा बताया गया कि अब तक जिले में 50% बच्चों का मिशन इंद्रधनुष अंतर्गत टीकाकरण कर दिया गया है शेष 50% समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि टीबी के मरीजों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान करना सुनिश्चित करें।इस प्रकार सात निश्चय की विभिन्न योजनाओं का विभागवार एवं नगर परिषद तथा नगर पंचायत वार समीक्षा की गई तथा सभी को पूरी तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया गया जिससे कि जिले की रैंकिंग सर्वोच्च स्थान पर रहे।

No comments:

Post a Comment