मारवाड़ी धर्मशाला एमओ के सम्मान मे बिदाई समारोह किया गया जिसका अध्यक्षता डीलर संघ के अध्यक्ष शंभु नारायण सिंह एवं संचालन उपाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह ने किया I
लेकिन अपनी सेवा से न लोगो के दिल में जगह बनाना ही सच्ची सेवा है ।एमओ वीरेंद्र कुमार भारती के विदाई समारोह के मौके पर उक्त बातें प्रभार में आए एमओ ललित किशोर सिंह ने कहा। गुरूवार को नई मारवाडी धर्मशाला में फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन संघ के तत्वाधान में जिला संगठन मंत्री प्रवीण कुमार सिंह उर्फ भोला के नेतृत्व में एमओ वीरेंद्र कुमार भारती का विदाई एवं नए प्रभारी एमओ ललित किशोर सिंह का स्वागत समारोह आयोजीत कर किया गया ।विदाई समारोह के दौरान उन्होने कहा सेवा भावना से कार्य करे तो कोई भी कार्य असंभव नही है । फेयर प्राइस एसोसिएशन के संगठन मंत्री प्रवीण कुमार उर्फ भोला अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक उतम कुमार , एफसीआई के एजीएम मदन मोहन चौधरी ,राजेश्वर कुमार ने एमओ वीरेंद्र कुमार भारती के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। कहा कि समय रहते एमओ के द्वारा कई समस्याओं का निपटारा कर गरीबो को लाभ देने का काम किया गया।एमओ वीरेंद्र कुमार भारती ने कहा कि जब मै यहां आया था तो समस्याएं ज्यादा थी और संसाधन कम था ।लेकिन कर्मियो एंव डीलरो का भरपुर सहयोग मिला I मौके पर शिवपूजन दूबे, रामकिशोर सिंह, शमशाद अली उर्फ पप्पू, पप्पु मिश्रा,सहीत दर्जनो की संख्या में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे ।
लेकिन अपनी सेवा से न लोगो के दिल में जगह बनाना ही सच्ची सेवा है ।एमओ वीरेंद्र कुमार भारती के विदाई समारोह के मौके पर उक्त बातें प्रभार में आए एमओ ललित किशोर सिंह ने कहा। गुरूवार को नई मारवाडी धर्मशाला में फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन संघ के तत्वाधान में जिला संगठन मंत्री प्रवीण कुमार सिंह उर्फ भोला के नेतृत्व में एमओ वीरेंद्र कुमार भारती का विदाई एवं नए प्रभारी एमओ ललित किशोर सिंह का स्वागत समारोह आयोजीत कर किया गया ।विदाई समारोह के दौरान उन्होने कहा सेवा भावना से कार्य करे तो कोई भी कार्य असंभव नही है । फेयर प्राइस एसोसिएशन के संगठन मंत्री प्रवीण कुमार उर्फ भोला अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक उतम कुमार , एफसीआई के एजीएम मदन मोहन चौधरी ,राजेश्वर कुमार ने एमओ वीरेंद्र कुमार भारती के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। कहा कि समय रहते एमओ के द्वारा कई समस्याओं का निपटारा कर गरीबो को लाभ देने का काम किया गया।एमओ वीरेंद्र कुमार भारती ने कहा कि जब मै यहां आया था तो समस्याएं ज्यादा थी और संसाधन कम था ।लेकिन कर्मियो एंव डीलरो का भरपुर सहयोग मिला I मौके पर शिवपूजन दूबे, रामकिशोर सिंह, शमशाद अली उर्फ पप्पू, पप्पु मिश्रा,सहीत दर्जनो की संख्या में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment