औरंगाबाद : अभाविप ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

औरंगाबाद : आभाविप की ओबरा इकाई द्रारा नगर मंत्री मो साकिब के नेतृत्व में ओबरा प्रखण्ड के बाजार में ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था ,ओबरा में ड्रिगी कॉलेज ,खोलने और कारा वित्त रहित स्कूल को वित्तीय सहायता देने के लिए बिहार सरकार शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया और शिक्षा की दलाली बन्द करने का आग्रह किया गया. इस बारे में आभाविप नगर सह मन्त्री अरविंद पाल,सुदीप कुमार शिवम पंडित और सर्वोत्तम ने बताया कि आज बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बदतर हो गयी है और शिक्षा माफिया आज इस पर हावी है जो केवल छात्रो का शोषण करने पर आतुर है. आज सरकारी स्कूलों की हालत किसी से छिपी नही है कि वहा क्या हो रहा है. कझवा प्रमुख शुभम सिह और नगर प्रमुख विकास ने बताया कि ओबरा एक बड़ा प्रखण्ड है लेकिन अभी तक एक भी ड्रिगी कॉलेज नही है जिसके कारण छात्रो को काफी परेशानी उठानी पड़ती है,उन्हें 20 km दूर दाऊदनगर या औरंगाबाद जाने को मजबूर होना पड़ता है. ऐसी स्थिति में छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.कारा वित्त रहित स्कूल में एक भी सरकारी सहायता उपलब्ध नही है इसी कारण यह विद्यालय लोगों के द्वारा दिए गए सहयोग की राशि से चलता है. प्रतिदिन वहां पढाई होती है लेकिन शिक्षक आर्थिक सहायता नहीं मिलने के कारण भुखमरी के कागार पर है. अत आभाविप ओबरा में ड्रिगी कॉलेज खोलने एवं कारा वित्त रहित स्कूल को वित्त युक्त करने की मांग शिक्षा मंत्री से करता है. इस अवसर आभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुष्कर अग्रवाल, पिन्टू कुमार ,अभयानंद कुमार प्रिन्स कुमार, नीरज कुमार,शमीम आलम, सोनू कुमार, रोहित कुमार इत्यादि उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment